ईरानी ट्रॉफी में भी फायदा नहीं उठा पाए पृथ्वी शॉ, बुरी तरह हुए फ्लॉप, सिर्फ इतने रन बनाकर लौटे पवेलियन

Prithvi Shaw: ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) का मुकाबला मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और मुंबई की तरफ से खेलते हुए पहली पारी में बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए।

बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए Prithvi Shaw

ओवरकास्ट कंडीशन के चलते रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला लिया। उनके ये फैसला तब सही साबित जब मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने पृथ्वी शॉ को सस्ते में आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। पृथ्वी 7 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद आयुष म्हात्रे 19 और हार्दिक तामोरे 0 के स्कोर पर आउट हुए।

Devdutt Padikkal  ने पकड़ा शानदार कैच

रेस्ट ऑफ इंडिया टीम को पहली सफलता दिलाने में देवदत्त पडिक्कल ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। पृथ्वी शॉ ने मुकेश कुमार की गेंद पर कवर में शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधा देवदत्त पडिक्कल के हाथों में गई। वहीं स्लिप में खड़े रहकर इस खिलाड़ी ने हवा में छलांग लगाई और पृथ्वी शॉ का शानदार कैप लपका।

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी अंतर्राष्ट्री मुकाबला 2021 में खेला था। इसके बाद से ही ये खिलाड़ी अपनी वापसी की कोशिश कर रहा है। ईरानी कप में पृथ्वी के पास बल्ले से अपनी टीम में अपनी दावेदारी पेश करने के मौका था लेकिन इस मैच में उनका प्रदर्शन वापसी के इंतजार को और लंबा कर सकता है।

यहां देखें दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सरफराज खान, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, एम जुनेद खान.

रेस्ट ऑफ इंडिया रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, यश दयाल, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ेंः भारत छोड़ इस देश से क्रिकेट खेलेंगे पृथ्वी शॉ और ईशान किशन? जल्द करेंगे टीम से जुड़ने का ऐलान

यह भी पढ़ेंः सचिन तेंदुलकर ने संन्यास से लिया यू-टर्न