Pakistan Cricket
Pakistan Cricket

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुई टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को बुरी तरह से धूल चटा दी थी। जिसके बाद से ही पाकिस्तानी टीम का काफी आलोचना हो रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इससे शर्मसार कर देने वाला पल नहीं आया होगा जो कि इस बार हुआ है। 

पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद को लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने एक ऐसा सवाल पूछ दिया कि उनको जवाब देते नहीं बन रहा था। दुनियाभर में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खराब समय को लेकर बातें चल रही है। 

यह भी पढ़िए- Virat Kohli ने कानपुर टेस्ट में 47 रन बनाकर रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ हासिल की बड़ी महारथ

Pakistan Cricket Team के कप्तान को पत्रकार ने लताड़ा 

बीते कुछ सालों में पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket Team) टीम का प्रदर्शन लगातार खराब ही होता जा रहा है। जिस स्तर का क्रिकेट पाकिस्तानी टीम कभी खेला करती थी उस हिसाब से उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब चल रहा है। पाकिस्तानी क्रिकेट (Pakistan Cricket) टीम को लेकर कई तरह के विवाद भी सामने आते रहते हैं।

लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार ने पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शान मसूद पर टीम के खराब प्रदर्शन और उनकी नाकाम कप्तानी को लेकर कड़ा सवाल कर दिया। शायद उस सवाल के लिए शान मसूद तैयार नहीं थे जिसके चलते उन्होंने हंसते हुए इस सवाल को टाल दिया। 

आपको कप्तानी का पद छोड़ देना चाहिए!

पत्रकार ने पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान शान मसूद से सवाल करते हुए पूछा, “आपने कहा था कि जब तक पीसीबी आपको मौका दे रही है, तब तक आप इस पद पर बने रहेंगे। लेकिन क्या आपका विवेक आपको नहीं कहता है कि आप लगातार हार रहे हैं और प्रदर्शन करने में सक्षम नहीं हैं। आपको कप्तानी का पद छोड़ देना चाहिए।” पत्रकार के अचानक इस तरह का सवाल पूछे जाने से शान मसूद एकदम हैरान रह गए शायद वो इस सवाल के लिए तैयार नहीं थे। इसी के चलते उन्होंने यहां सवाल का कोई जवाब नहीं दिया।

Pakistan Cricket का खराब प्रदर्शन 

पाकिस्तानी क्रिकेट (Pakistan Cricket Team) फैंस इन दिनों पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से खफा नजर आ रहे हैं क्योंकि टीम के प्रदर्शन का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऊपर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं कि खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद भी नई प्रतिभाओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।

सेलेक्शन कमेटी कई खिलाड़ियों के साथ भेदभाव कर रही है। बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद भी टीम के कतप्तान को टीम मैनेजमेंट का पूरा समर्थन हासिल है। आपको बता दें अब पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है जो कि 7 अक्टूबर से शुरू होगी। 

यह भी पढ़िए-IND vs BAN: टी20 सीरीज में सिर्फ वॉटर बॉय बनकर रह जाएगा ये वर्ल्ड चैंपियन, इस वजह से सूर्या नहीं देंगे XI में मौका