जय शाह के BCCI सचिव होने तक, इस बिगड़े खिलाड़ी की टीम इंडिया में नहीं लगेगी लग्गी, वापसी है असंभव

Jay Shah: जय शाह (Jay Shah) बीसीसीआई (BCCI) के अब तक के सबसे अनुशासित और नियमों का पालन करने वाले सचिव हैं। वह नियम और कायदों को लेकर इतने सतर्क हैं कि कोई भी खिलाड़ी उनकी मनमर्जी के कोई काम नहीं करता। जय शाह की बात ना मानने वाले क्रिकेटर्स को काफी पछताना भी पड़ा है। टीम इंडिया (Team India) में एक ऐसा ही खिलाड़ी था जिसने एक समय जय शाह की बात नहीं मानी थी और उस क्रिकेटर को इस वजह से आज तक पछताना पड़ रहा है।

खराब अनुशासन ने बर्बाद किया इस खिलाड़ी का करियर

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सबसे टैलैंटिड युवा खिलाड़ियों में एक समय पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम सबसे ऊपर था। इस खिलाड़ी को भारत का दूसरा सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) तक कहा जाने लगा था।

लेकिन बीसीसीआई के नियमों को न मानने की वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अब ऐसा स्थिती आ गई है कि पृथ्वी शॉ को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट तो दूर, घरेलू क्रिकेट में जगह बनाने के लिए तरसना पड़ रहा है।

डोपिंग में फंसना पड़ा महंगा

खराब अनुशासन, लगातार पर्फोमेंस में गिरावट के बाद पृथ्वी डोपिंग का शिकार हो गए। उन्होंने एक सीरप पिया जिसकी जानकारी बीसीसीआई को नहीं थी। इस विवाद में फंसने के बाद तो उनका करियर शुरु होने से पहले ही खत्म होता दिखाई देने लगा था। इतना ही नहीं, पृथ्वी पर मारपिटाई और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के आरोप भी लगे।  इसी वजह से बीसीसीआई ने इन्हें सबक सिखाने के लिए टीम इंडिया से बाहर किया है।

Prithvi Shaw के करियर पर एक नजर

भले ही इस खिलाड़ी की वापसी अब मुश्किल नजर आ रही हो लेकिन अभी तक पृथ्वी ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेले गए 5 मैचों की 9 पारियों में 339 रन बनाए हैं। इसके साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में पृथ्वी के बल्ले से 6 मैचों में 189 रन निकले हैं।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: आकाश दीप ने बैक टू बैक शाकिब की गेंद पर जड़ा SIX, तो विराट की छूटी हंसी, दिग्गज को पिटते देख लिए मजे

यह भी पढ़ेंः श्रेयस अय्यर के लिए शुरू हुए संकट के दिन, 120 दिनों के लिए लगा बैन! इस वजह से नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट