Rishabh Pant ने LIVE मैच में बांग्लादेशी खिलाड़ी का उड़ाया मजाक तो रोहित-विराट भी नहीं रोक पाए हंसी, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज
Rishabh Pant ने LIVE मैच में बांग्लादेशी खिलाड़ी का उड़ाया मजाक तो रोहित-विराट भी नहीं रोक पाए हंसी, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज

Rishabh Pant: कानपुर में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. लगातार 3 दिन बारिश से बाधित रहा मैच चौथे दिन शुरू हुआ. भारत के नजरिए से अच्छी बात यह कि भारतीय गेंदबाजों ने 5 विकेच चटका दिए हैं. दूसरे सेशन का भारत को बांग्लादेश को पहली पारी में समेटने में 3 विकेट की दरकार है.

इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का मस्तमौला अंदाज देखने को मिला. उन्होंने लाइव टेस्ट में बांग्लादेशी बल्लेबाज का मजाक उड़ाया. जिसका  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरकल हो गया.

Rishabh Pant का कानपुर में दिखा फनी अंदाज

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है. पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उनके बल्ले से 109 रनों की शतकीय पारी देखने को मिली थी. इसके साथ-साथ विकेटकीपिंग में अच्छी लय में नजर आए हैं. वहीं कानपुर टेस्ट में पंत का फनी अंदाज देखने को मिला है.

वह फिल्ड पर फिल्डर को बिल्कुल भी बोर नहीं होने देते हैं. पंत लंगातर विकेट से पीछे से बातचीत करते रहते हैं. कई बार वह ऐसी बात कह जाते है जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ जाता है. ऐसा ही कुछ फनी अंदाज दूसरे टेस्ट के चौथे दिन देखने को मिला. साथी खिलाड़ी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

VIDEO: स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई आवाज

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के सबसे मस्तमौला खिलाड़ियों में एक है. वह मैदान से लेकर ड्रेसिंग रूप तक प्लेयर्स के साथ मस्ती करने में पीछे नहीं रहते. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बाद पंत टीम के दूसरे फनी कैरेक्टर है. लाइव मैच में उनकी मजेदार कॉमेंट्री फैंस को सुनने को मिलती रहती है. उनकी बातें सुनने में कमेंटेटर्स को भी खूब मजा आता है.

कानपुर टेस्ट की पहली पारी में जब  बांग्लादेशी  बल्लेबाज मोमिनुल हक (Mominul Haque) आर अश्विन के ओवर में बैटिंग कर रहे थे तो चौथे दिन पिच से उछाल नहीं मिल रहा था. इसलिए मोमिनुल हक को काफी झुककर डिफेंस करना पड़ रहा था तो पीछे से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कमेंट करते हुए कहा, ‘हेलमेट से एक LBW ले सकतें हैं भाई आप”. उनकी यह बात माइक स्टंप में कैद हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

 वायरल हुआ वीडियो

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: शाकिब हल हसन ने संन्यास लेते ही छोड़ा बांग्लादेश, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलने का किया फैसला!

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...