IPL 2025: Lucknow Super Giants की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, केएल राहुल पर है चौंकाने वाला अपडेट
IPL 2025: Lucknow Super Giants की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, केएल राहुल पर है चौंकाने वाला अपडेट
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने अपने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ जीत के साथ की थी। लेकिन इसके बाद इस टीम ने अपने अभियान का अंत 14 अंको के साथ किया। पिछली बार प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली LSG इस बार कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

आईपीएल के रिटेंशन नियमों के तय होने के बाद लखनऊ (Lucknow Super Giants) की नजरें अब टीम कॉम्बिनेशन को बेहतर करने पर है। नए नियमों के मुताबिक इस बार हर टीम के पास पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका होगा। आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें एलएसजी की टीम रिटेन कर सकती है।

इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है Lucknow Super Giants

1.केएल राहुल

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम केएल राहुल (KL Rahul) का है। ये खिलाड़ी शायद ही लखनऊ (Lucknow Super Giants) से अलग हो। राहुल आईपीएल में रन मशीन हैं और उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वह 2024 में चार अर्धशतकों के साथ 520 रन बनाकर टीम के लिए टॉप स्कोरर थे। एलएसजी के लिए केएल राहुल का विकल्प ढूंढना मुश्किल होगा। इसलिए राहुल आईपीएल 2025 से पहले एलएसजी के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं।

2.निकोलस पूरन

राहुल के बाद निकोलस पूरन (Nicolas Pooran) का एलएसजी में रिटेन होना लगभग तय है। पूरन इस समय टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। फिलहाल वो टीम के लिए प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं। एलएसजी (Lucknow Supet Giants) के लिए इस खिलाड़ी ने 2024 में 62.37 की औसत और 178.21 की स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतकों के साथ 499 रन बनाए थे।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse