IPL 2025 में CSK इन 5 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन, धोनी को लेकर फ्रेंचाइजी ने लिया ये बड़ा फैसला 
IPL 2025 में CSK इन 5 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन, धोनी को लेकर फ्रेंचाइजी ने लिया ये बड़ा फैसला 

CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरूआत के लिए भी कुछ महीने बचे हैं. लेकिन. उससे पहले BCCI ने मेगा ऑक्शन के लिए नए नियम ऐलान कर दिया है. प्रत्येक आईपीएल फ्रेंचाइजी अधिकतम 5 खिलाड़ी रिटेन कर पाएगी.

जबकि छठे खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए आरटीएम (राइट-टू-मैच) कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. बता दें मेगा ऑक्शन इस साल विदेश में आयोजित किया जा सकता है. उससे पहले जान लेते हैं IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) किन 5 खिलाड़ियों को  रिटेन कर सकती है.

CSK इन 5 खिलाड़ियों को IPL 2025 में कर सकती है रिटेन

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल की सबसे सफल टीमों में एक हैं. इस घरेलू टूर्नामेंट में 1 नहीं बल्कि 5 बार खिताब जीता है. इसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. क्योंकि विकेट के पीछे उनका दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है जो अपनी कप्तानी से मैच का रूक बदल देते हैं.

ऐसे में सीएसकी IPL 2025 में अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहेंगी. सुत्रों की माने तो CSK मेगा ऑक्शन से पहले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी और मथीशा पथिराना को रिटेन करने के बारे में सोच सकती है. इन खिलाड़ियों को बिना चेन्नई की टीम कमजोर नजर आती है.

क्या IPL 2025 का हिस्सा होंगे धोनी?

महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा होंगे या नहीं ? क्रिकेट प्रेमियों में के मन में यह सवाल काफी चल रहा है. हर कोई इस प्रश्न का जवाब जानना चाहता है. जबकि हकीकत ये है कि इसका जवाब केवल धोनी ही दें सकते हैं. सीएसके के सीईओ पहले ही कह चुके हैं चेन्नई की टीम है. हम तो चाहते हैं कि वो 18वें सीजन में हिस्सा लें. लेकिन, धोनी खेलेंगे या नहीं यह उनके फैसले के ऊपर निर्भर करता है.

मेगा ऑक्शन से पहले हुए ये नियम में हुए बड़े बदलाव 

  1.  5 खिलाड़ी रिटेन कर सकते है. जबकि छठे खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए आरटीएम (राइट-टू-मैच) कार्ड का इस्तेमाल करना होगा.
  2. विदेशी प्लेयर्स के लिए पंजीकरण करना जरूरी. नहीं अगले सीजन में नहीं मि पाएगी जगह
  3. नीलामी में चुने जाने के बाद प्लेयर अपना नाम वापस लेता है या फिर वर्क लॉड के नाम पर टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनता है तो IPL में आगामी 2 सत्र के लिए बैन कर दिया जाएगा.
  4. नीलामी में मिलने वाली कीमत के अलावा हर मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को अलग से 7.5 लाख रूपये दिए जाएंगे.
  5. इम्पैक्ट प्लेयर रूल साल 2025 और 2026 के लिए जारी रहेगा.
  6. अगर किसी भारतीय खिलाड़ी BCCI के साथ 5 साल से अनुबंध नहीं है और उस खिलाड़ी ने टेस्ट, वनडे और टी20 में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं रहा तो वह अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा.

यह भी पढ़े: WTC Points Table: श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड का सूपड़ा साफ मचा दी खलबली, भारत की बढ़ गई मुश्किल

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...