IPL 2025: विदेशी खिलाड़ियों की IPL से कमाई बंद, भारतीय खिलाड़ियों से नहीं मिलेगा ज्यादा पैसा, BCCI ने सुनाया बड़ा फैसला
IPL 2025: विदेशी खिलाड़ियों की IPL से कमाई बंद, भारतीय खिलाड़ियों से नहीं मिलेगा ज्यादा पैसा, BCCI ने सुनाया बड़ा फैसला

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर गवर्निंग काउंसिल ने कई बड़े और अहम फैसले लिए हैं। इनमें से ज्यादातर फैसले विदेशी खिलाड़ियों को लेकर लिए गए हैं। नए सीजन से पहले बनाए गए नियम आईपीएल 2025 से 2027 के लिए प्रभावी रहेंगे। नए नियमों में सबसे खास नियम सैलरी को लेकर है। जिसके तहत अब विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी तय कर दी गई है। अब इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा नहीं हो पाएगी।

IPL 2025 में इतना होगा रिटेंशन ब्रैकेट

इस बार होने वाले IPL 2025 मेगा ऑक्शन का रिटेंशन ब्रैकेट 18 करोड़ तय कर दिया गया है। गवर्निंग काउंसिल के नियम मुताबिक किसी भी टीम के पास प्लेयर को 18 करोड़ से ज्यादा की कीमत पर रिटेन करने का अधिकार नहीं होगा। इसके अलावा आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जिस भारतीय खिलाड़ी पर सबसे बड़ी बोली लगेगी, अगले साल होने वाले मिनी ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ी को उससे ज्यादा रकम देकर नहीं खरीदा जा सकेगा।

ऐसे तय होगी विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी

नए नियमों के मुताबिक मान लीजिए की यदि कोई खिलाड़ी 18 करोड़ में रिटेन किया जाता है और दूसरा भारतीय खिलाड़ी ऑक्शन में सबसे ज्यादा 15 करोड़ में सोल्ड होता है तो 2026 के मिनी ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ी को 15 करोड़ से ज्यादा प्राइस में नहीं खरीदा जाएगा। दूसरी स्थिति ये है की अगर मेगा ऑक्शन में किसी भारतीय खिलाड़ी पर 20 करोड़ की बोली लग गई तो ऐसी स्थिति में विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ ही मिलेंगे।

हालांकि फ्रेंचाई विदेशी खिलाड़ियों के कितनी मर्जी बोली लगा सकती है। इस स्थिती के लिए भी कुछ नियम बनाए गए हैं। जिसके मुताबिक अगर कोई टीम किसी विदेशी खिलाड़ी पर 20 करोड़ की बोली लगाती है तो उनके पर्स से 20 करोड़ कट जाएंगें। लेकिन खिलाड़ी को सिर्फ 18 करोड़ ही दिए जाएंगे। बाकी के बचे हुए पैसे वेल्फेयर के लिए बीसीसीआई को दे दिए जाएंगे।

Mega Auction में खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ जरूरी

विदेशी खिलाड़ियों के लिए अब आईपीएल में खुद को रजिस्टर्ड कराना भी जरूरी हो गया है। अगर विदेशी खिलाड़ियों को मिनी ऑक्शन में आना है तो उससे पहले उन्हें मेगा ऑक्शन में खुद को रजिस्टर्ड कराना होगा। इसके बाद ही वह प्लेयर ऑक्शन में आ सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया के इस खूंखार खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी, शतक जड़ने के बावजूद नहीं दिया मौका

यह भी पढ़ेंः हनुमा विहारी ने जताई चिंता, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को खलेगी सबसे बड़े मैच विनर की कमी