IND vs BAN
IND vs BAN

बांग्लादेशी क्रिकेट फैन रबी-उल-इस्लाम उर्फ टाइगर रॉबी भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ सीरीज में बांग्लादेशी क्रिकेट टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचा था। पहले मैच को देखने के लिए वो चेन्नई गया और उसके बाद दूसरे टेस्ट मैच के लिए कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहुंचा। 

खबरों की मानें तो कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में उसकी भारतीय समर्थकों के साथ बहस हो गई जिसके बाद उसके साथ मारपीट करने का मामला भी सामने आया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था और वापस बांग्लादेश के लिए रवाना कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- “मैं जल्द ही रिटायर…”, रोहित शर्मा ने अपने संन्यास पर दिया बड़ा बयान, जानिए कब कहेंगे क्रिकेट को अलविदा

IND vs BAN सीरीज के दूसरे मैच में हुई झड़प

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच कानपुर में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेशी सुपरफैन टाइगर रॉबी की बारतीय प्रशंसकों के साथ झड़प होने की खबरे सामने आई थी। जानकारी के मुताबिक मैच (IND vs BAN) देखने आए लोगों के साथ कुछ लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। जिसके बाद उनकी हालत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। इसी के साथ जानकारी सामने आई है कि वो बांग्लादेश से भारत मेडिकल के वीजा के लिए आया था लेकिन इलाज करवाने की बजाय वो मैच देखने पहुंचा हुआ था। 

बांग्लादेश के लिए रवाना हुआ सुपरफैन 

अपर पुलिस उपायुक्त (स्थानीय खुफिया इकाई) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने इस मुद्दे पर जानकारी देते हुए बताया, रॉबी को पुलिस सुरक्षा के बीच चकेरी हवाई अड्डे पर ले जाया गया और पुलिस अधिकारी शनिवार को दिल्ली के लिए उसके विमान के उड़ान भरने तक वहां मौजूद रहे। आगे उन्होंने उसके स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए कहा,

“पुलिस अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने के लिए भी व्यवस्था की है कि टाइगर रॉबी ढाका के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान ले और उसे हवाई अड्डे के परिसर से बाहर जाने की अनुमति ना हो। हालांकि, रॉबी को मैच के दौरान (IND vs BAN) स्टेडियम के अंदर परेशान किया गया और उसके साथ मारपीट की गई, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने अपना पक्ष रखा कि टाइगर रॉबी को शुक्रवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट देखने के दौरान बीमार पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।”

कैंसर पीड़ित था बांग्लादेशी सुपरफैन 

एडीसीपी श्रीवास्तव से मिली जानकारी के अनुसार रॉबी मेटास्टेटिक कैंसर से पीड़ित था और उसने हावड़ा के एक अस्पताल में इलाज कराने के लिए मेडिकल वीजा लेकर बारत आया था। लेकिन वो इस दौरान अपना इलाज करवाने के लिए वहां नहीं गया। उन्होंने आगे बताते हुए कहा, “रॉबी शुक्रवार सुबह ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचा और सी-बालकनी के बाड़े में चला गया और मैच (IND vs BAN) के दौरान झंडे लहराता हुआ देखा गया, जिसका मतलब है कि वह थक गया होगा और बीमार पड़ गया।”

यह भी पढ़िए- सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खत्म हो गया उन्हीं के जिगरी यार का करियर, तमाशा देखते रह गए SKY