pakistan-former-cricketer-mohammad-yousuf -resigns-from-selector-post-due-to-this-reasons

Mohammad Yousuf: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले चौंकाने वाला फैसला लिया है। उन्होंने इस सीरीज से ठीक पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सेलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है।

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज (PAK vs BAN) में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद पाकिस्तान टीम के साथ सेलेक्शन कमेटी पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए गए थे।

इस वजह Mohammad Yusuf ने लिया चौंकाने वाला फैसला

सेलेक्टर पद से इस्तीफा देने की जानकारी मोहम्मद यूसुफ ने खुद एक्स हैंडल पर दी है। इसके पीछे का कारण उन्होंने निजी बताया है। पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने अपने पोस्ट में लिखा,

“मैं व्यक्तिगत कारणों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ता के रूप में अपने इस्तीफे की घोषणा करता हूं। इस अविश्वसनीय टीम की सेवा करना एक बहुत बड़ा सम्मान रहा है, और मुझे पाकिस्तान क्रिकेट के विकास और सफलता में योगदान देने पर गर्व है। मुझे हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभा और भावना पर पूरा भरोसा है, और मैं हमारी टीम को शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वे महानता के लिए प्रयास करना जारी रखें।”

पाकिस्तान टीम को लग सकता है झटका

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में मिली हार के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ी आलोचकों के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। खिलाड़ियों की परफोर्मेंस भी लगातार खराब होती जा रही है। टीम को कुछ ही समय में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करनी है। ऐसे में चयनकर्ता मोहम्मद यूसुफ का इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

Mohammad Yusuf का करियर

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद यूसुफ का अंतर्राष्ट्रीय करियर 12 साल का रहा। इस दौरान उन्होंने  90 टेस्ट, 288 वनडे और 3 टी20 खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 7500 से ज्यादा रन हैं जबकि उन्होंने 10000 के करीब रन वनडे में बनाए हैं। मोहम्मद यूसुफ के नाम टेस्ट में 24 और वनडे में 15 शतक दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः BCCI ने 3 विदेशी खिलाड़ियों को दिया झटका

यह भी पढ़ेंः शुभमन गिल का टी20 करियर चढ़ा भेंट, इस ओपनर बल्लेबाज ने हमेशा के लिए खत्म किया करियर