WTC Points Table: श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड का सूपड़ा साफ मचा दी खलबली, भारत की बढ़ गई मुश्किल
WTC Points Table: श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड का सूपड़ा साफ मचा दी खलबली, भारत की बढ़ गई मुश्किल

WTC Points Table: श्रीलंका ने गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को पारी और 154 रनों से धूल चटा दी. इस जीत के साथ श्रीलंका ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से न्यूजीलैंड का सूफाड़ा साफ कर दिया है. वहीं इस जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में (WTC Points Table) में बड़ा फेरबदल देखने को मिला. बता दें कि दूसरे टेस्ट में लगातार जीत दर्ज कर श्रीलंका ने भारत की टेंशन बढ़ा दी है.

WTC Points Table: श्रीलंका की स्थिति हुई मजबूत

इंग्लैंड में अगले साल जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेला जाना है. उससे पहले सभी टीमें एक दूसरे के साथ टेस्ट मैच खेल रही है. न्यूजीलैंड की टीम 2 टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका के दौरे पर है. जहां श्रीलंका ने 2 टेस्ट मैचों की न्यूजीलैंड का 2-0 से सूफड़ा साफ कर दिया. इसी के साथ श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को पारी और 154 रनों से हराकर डब्लूटीसी पॉइंट्स टेबल में (WTC Points Table) में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

पॉइंट्स टेबल ने श्रीलंका ने बनाई बढ़त

डब्लूटीसी पॉइंट्स टेबल में (WTC Points Table) में श्रीलंका की टीम तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रही है. न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में हराने के बाद श्रीलंका को पूरे 12 अंक का फायदा हुआ है. श्रीलंका 55.56 पॉइट्ंस के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. जबकि 71.67 पॉइट्ंस के साथ भारत पहले स्थान पर विराजमान है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के 62.50 पअंक के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं.

WTC Points Table में ताजा अपडेट के लिए यहां देखें

रैंक टीम खेले जीते हारे ड्रॉ कट अंक प्रतिशत
1 IND 10 7 2 1 2 86 71.67
2 AUS 12 8 3 1 10 90 62.50
3 SL 9 5 4 0 0 60 55.56
4 ENG 16 8 7 1 19 81 42.19
5 BAN 7 3 4 0 3 33 39.29
6 SA 6 2 3 1 0 28 38.89
7 NZ 8 3 5 0 0 36 37.50
8 PAK 7 2 5 0 8 16 19.05
9 WI 9 1 6 2 0 20 18.52

हर मैच के बाद इस तरह मिलते हैं अंक 

जीतने पर –      12 अंक

टाई होने पर –  06 अंक

ड्रॉ होने पर –   4 अंक

टीमों को इस प्रकार से अंक प्रतिशत के अनुसार रैंक किया जाता है.

यह भी पढ़े: तीसरे दिन बारिश ना डाले अड़ंगा, तो रोहित शर्मा ड्रॉ से बचा लेंगे कानपुर टेस्ट, इन 3 पैंतरों से चटाएंगे बांग्लादेश को धूल

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...