Gautam Gambhir, Kuldeep Yadav, Varun Chakraborty , india vs Bangladesh , ind vs ban

Gautam Gambhir: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने 15 सदस्यीय टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद लंबे समय बाद वापसी हो रही है. इसके साथ ही स्क्वॉड में और भी कई नए चेहरों को मौका मिला है. कोच गौतम गंभीर ने पसंदीदा खिलाड़ी की भी वापसी कराई है. जिसके लिए उन्होंने गुगली स्पिनर की बलि चढ़ानी पड़ी है. कौन है यह खिलाड़ी, आइए पहले यह जान लेते हैं.

Gautam Gambhir ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी के लिए इस स्पिनर की दी बलि!

मालूम हो कि मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. उन्हें आखिरी बार तीन साल पहले भारत की टीम में चुना गया था. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2021 में खेला था. उसके बाद उन्हें टीम इंडिया से नजरअंदाज कर दिया गया.

उनके खराब प्रदर्शन और खराब फिटनेस की वजह उन्हे बाहर कर दिया गया था. लेकिन अब उनकी टीम इंडिया में वापसी हो गई है. आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की है. संयोग से यह वापसी तब हुई है, जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और अभिषेक नायर भारत के कोच हैं.

वरुण चक्रवर्ती की टीम इंडिया में वापसी

दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए मेंटर की भूमिका निभाई थी. अभिषेक नायर सहायक कोच की भूमिका में थे. अब दोनों एक ही भूमिका में टीम इंडिया के साथ हैं, जहां गंभीर मुख्य कोच हैं. साथ ही अभिषेक सहायक कोच हैं.

ऐसे में फुल कोचिंग स्टाफ में आने के बाद वरुण चक्रवर्ती की टीम इंडिया में वापसी हुई. आपको बता दें कि वरुण ने आईपीएल 2024 में केकेआर की खिताबी जीत में काफी अहम भूमिका निभाई थी. इस सीजन ही नहीं, पिछले सीजनों में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन दिखाया था.

कुलदीप यादव की जगह वरुण को मिला मौका

वरुण चक्रवर्ती अपने शानदार प्रदर्शन के लिए बेशक टीम इंडिया में वापसी के हकदार थे. लेकिन कुलदीप यादव को नजरअंदाज कर उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ चुना जाना समझ से परे है. हालांकि वे टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम से जुड़े हुए हैं. लेकिन उन्हें अभी तक टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है.

इतना ही नहीं, भविष्य में उन्हें बतौर स्पिनर टेस्ट में मौका भी नहीं मिल पाएगा. इसका मतलब है कि न्यूजीलैंड सीरीज में भी उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाएगी. लेकिन इन सबके बावजूद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया से नजरअंदाज कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव को नहीं मिला प्लेइंग XI में मौका तो नाराज हुए संजय मांजरेकर

ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या पर लटकी तलवार, गौतम गंभीर ने तैयार किया बड़ा हथियार, जल्द इस सीरीज में देंगे मौका