Hardik Pandya
Hardik Pandya

Hardik Pandya: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है। इसके बाद 6 अक्टूबर से टी20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या की वापसी होने जा रही है। 

लेकिन हार्दिक के साथ साथ एक ऐसे खिलाड़ी की टीम इंडिया में हो सकती है जो मौका मिलने पर प्रदर्शन कर दिया तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह खतरे में हो सकती है। इसी के साथ बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में कई नए खिलाड़ियों की एंट्री हो रही है। 

यह भी पढ़िए- अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस से हुए बाहर, तो ये फ्रेंचाईजी ले लेगी बाहें पसार, 2022 में भी छिड़ी थी जंग

बांग्लादेश के खिलाफ Hardik Pandya करेंगे वापसी 

भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टी20 के लिए तैयारी कर रही है। इस सीरीज में कई खिलाड़ी लंबे समय के बाद वापसी करते हुए नजर आएंगे।इसी सीरीज में एक बार फिर से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वापसी करने को तैयार नजर आ रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर टीम मैनेजमेंट इस बार लंबी तैयारी कर रहा है और आशंका जताई जा रही है कि उन्हें इसके बाद टेस्ट सीरीज में वापसी करवाई जाएगी।

Hardik Pandya के लिए मुश्किल खड़ी करेगा ये खिलाड़ी

भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या के साथ एक और ऑलराउंडर की एंट्री होने जा रही है। नितीश कुमार रेड्डी को भी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज में जगह मिल सकती है। इस सीरीज में अगर उनको खेलने का मौका दिया गया और उन्होंने प्रदर्शन कर के दिखा दिया तो इससे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह खतरे में पड़ सकती है। नितीश कुमार रेड्डी को सभी ने आईपीएल में खेलते हुए देखा था। और हम सभी जानते हैं कि वो क्या करने का दम रखते हैं। 

आईपीएल में किया है शानदार प्रदर्शन 

नितीश कुमार रेड्डी को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का बैकअप भी माना जा रहा है। पिछले साल हुए आईपीएल में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने का मौका मिला था और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 15 मैचों की 11 पारियों में 142.92 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 303 रन बनाए थे। इसी के चलते उनको भारतीय टीम में भी जगह मिल पा रही है।

यह भी पढ़िए- टीम इंडिया से खत्म हुआ करियर, तो ओझा बन गया ये भारतीय खिलाड़ी, भूत-प्रेत उतारने का करने लगा काम