Ishan Kishan , Jitesh Sharma, india vs Bangladesh, ind vs ban

Ishan Kishan: ईशान किशन को बांग्लादेश के खिलाफ मौका नहीं मिलने वाला है। ऋषभ पंत को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं चुना जाएगा। क्योंकि टीम इंडिया के व्यस्त टेस्ट शेड्यूल को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम दे सकता है। उनकी जगह किशन को मौका दिए जाने की चर्चा थी।

लेकिन अब हाल ही में जो रिपोर्ट सामने आई है। उसके मुताबिक झारखंड के खिलाड़ी को टीम इंडिया में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है, वहीं पंत की जगह एक फ्लॉप विकेटकीपर को मौका दिया जा सकता है। कौन है ये विकेटकीपर, आइए पहले ये जान लेते हैं?

Ishan Kishan की जगह इस खिलाड़ी को टी20 सीरीज में मिलेगा मौका!

आपको बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को घरेलू क्रिकेट को महत्व न देने की वजह से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। उसके बाद उनके लिए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे बंद हो गए थे। लेकिन उन्होंने अपना गलती सुधारी और दलीप ट्रॉफी के साथ-साथ बुची बाबू टूर्नामेंट भी खेला।

साथ ही इस टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन से हर कोई प्रभावित हुआ। उनके प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट गलियारों में चर्चा थी कि बांग्लादेश टी20 सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है।

जितेश शर्मा का होगा चयन

क्योंकि ऋषभ पंत सीरीज में आराम करेंगे। लेकिन अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। उनकी जगह बीसीसीआई विदर्भ के विकेटकीपर जितेश शर्मा को आजमा सकता है। मालूम हो कि पंत के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया ने जितेश पर काफी भरोसा जताया था। उन्हें कई सीरीज में भारत के लिए चुना गया। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जितेश शर्मा ने ठीक ठाक प्रदर्शन किया।

ईरानी कप में किशन को मिली जगह

इसलिए ईशान किशन (Ishan Kishan) का टीम इंडिया में चयन नहीं हो पाया है। क्योंकि उन्हें 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक खेली जाने वाली ईरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के लिए चुना गया है। किशन के साथ ध्रुव जुरेल का चयन हुआ है।

अगर किशन को मौका न मिलने की खबर सच निकली तो उन्हें ईरानी कप मैच की प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी। लेकिन अगर टीम इंडिया में उन्हें मौका मिलने की खबर सच निकली तो उन्हें ईरानी की प्लेइंग 11 में नहीं चुना जाएगा। ऐसी स्थिति में बीसीसीआई उन्हें ईरानी कप से मुक्त कर देगा।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में इस खिलाड़ी को करने जा रहे हैं रिप्लेस

ये भी पढ़ें: 1 शतक के बाद गर्दिश में ईशान किशन के सितारे, औने-पौने गेंदबाजों से हुए OUT, 3 पारियों में बनाए सिर्फ इतने रन