ENG vs AUS: ब्रुक और लिविंगस्टोन ने कर दी ऑस्ट्रेलिया की खाट खड़ी, 25 ओवर भी खेलना किया मुश्किल, 186 रन से मारी बाजी
ENG vs AUS: ब्रुक और लिविंगस्टोन ने कर दी ऑस्ट्रेलिया की खाट खड़ी, 25 ओवर भी खेलना किया मुश्किल, 186 रन से मारी बाजी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला जीतकर इंग्लैंड (ENG vs AUS) ने 2-2 से बराबरी हासिल कर ली है। लंदन के लॉर्ड्स में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आई इंग्लैंड ने 39 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ऑस्टेलिया टीम की धज्जियां उड़ा दी और उनकी पारी 126 रन पर ही सिमट गई। परिणामस्वरूप, इंग्लैंड (ENG vs AUS) के हाथ 186 रन से जीत लगी।

ENG vs AUS: हैरी ब्रुक ने खेली तूफ़ानी पारी

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई इंग्लैंड टीम (ENG vs AUS)  की शुरुआत शानदार रहा। बेन डकेट के साथ 48 रन की साझेदारी कर फिल साल्ट 22 रन के निजी स्कोर पर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए। इस बीच बेन डकेट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और 62 गेंदों में 63 रन बनाए।

वहीं, मिचेल मार्श ने विल जैक्स का विकेट लिया।  हैरी ब्रुक ने 58 गेंदों में 87 रन की कप्तानी पारी खेल टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। अंत में लियम लिविंगस्टोन ने 229 के स्ट्राइक रेट से रन कुटें और अर्धशतक जड़ दिया। उनके बल्ले से 37 गेंदों में 62 रन निकले, जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल थे।

ताश के पत्तों की तरह बिखरी कंगारू टीम

ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के लिए ऐडम जैम्पा ने दो विकेट झटकी। जबकि जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट निकाली। दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई कंगारू टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप हुई। 34 रन के साथ ट्रेविस हेड टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

उनके अलावा मिचेल मार्श ने 28 रन, एलेक्स कैरी ने 13 रन और सीन एबॉट ने 10 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क क्रमशः 5 रन, 8 रन, 4 रन, 2 रन और 3 रन बनाकर आउट हुए। एडम जैम्पा और जोश हेजलवूड खाता तक नहीं खोल पाए।

126 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी

मैथ्यू पॉटस की गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की हालत काफी बुरी नजर आई। उन्होंने कुल चार विकेट झटकी। वहीं, ब्राइडन कार्स ने तीन विकेट हासिल की।

जोफ्रा अर्चर ने 2 और आदिल राशिद ने एक विकेट लिया। इस प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया टी 126 रन पर ही ध्वस्त हो गई। बता दें कि बारिश से प्रभावित रहे इस मुकाबले (ENG vs AUS) में सिर्फ 36 ओवर डाले गए।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: इस दिग्गज खिलाड़ी पर मंडरा रहा है जान का खतरा, बोर्ड ने सुरक्षा देने से साफ कर दिया इंकार

यह भी पढ़ें: आकाश दीप को मिल सकती है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023-24 में एंट्रीWTC 2025 के लिए रोहित शर्मा को इस खिलाड़ी की करनी होगी खुशामदबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत का ‘तुरुप का इक्का’ साबित होगा ये खिलाड़ी