Border Gavaskar Trophy में 'तुरुप का इक्का' साबित होगा ये खिलाड़ी, गेंद-बल्ले से अकेले ही कर देगा कंगारुओं की खटिया खड़ी
Border Gavaskar Trophy में 'तुरुप का इक्का' साबित होगा ये खिलाड़ी, गेंद-बल्ले से अकेले ही कर देगा कंगारुओं की खटिया खड़ी

Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के शुरु होने में अभी 3 महीने का समय बाकी है लेकिन अभी से साल की इस सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई हैं। भारत अभी फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहा है। इसके बाद टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी।

भारतीय टीम (Team India) के पास इस समय ऐसे कई खिलाड़ी है जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं लेकिन टीम इंडिया को अपने एक खिलाड़ी की वापसी का इंतजार है। ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित होगा।

टेस्ट क्रिकेट में जल्द होगी इस धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टेस्ट क्रिकेट में वापसी कभी भी हो सकती है। पिछले कुछ दिनों से वह लगातार रेड बॉल क्रिकेट में कमबैक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है। हाल ही में उन्हें लाल गेंद से प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था। जिसके बाद से ही टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी की चर्चाएं तेज होनी शुरु हो गई थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी करेंगे Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या ने पिछले काफी समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। 2018 के बाद से वह इस फॉर्मेट से दूर हैं। यहां तक की घरेलू क्रिकेट में उन्हें लाल गेंद से खेलते हुए नहीं देखा गया है। लेकिन बोर्ड उन्हें टेस्ट में वापसी करते हुए देखना चाहता है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर हार्दिक न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित कर देते हैं तो उन्हें कीवी टीम के खिलाफ खेलने का मौका दिया जा सकता है।

Border Gavaskar Trophy में साबित हो सकते हैं सबसे बड़े मैच विनर

भले ही हार्दिक पांड्या ने पिछले 6 सालों से रेड बॉल क्रिकेट ना खेला हो लेकिन इस खिलाड़ी में कितना दम है, ये सभी जानते हैं। किसी भी फॉर्मेट में पांड्या को वापसी के लिए कुछ ही मुकाबलों का समय चाहिए होता है। इस खिलाड़ी ने इंग्लैड के घर में जाकर उस टीम की नाक में दम किया था। अगर वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के साथ जुड़ते हैं तो वह अकेले ही भारत को खिताबी जीत तक ले जाने का दम रखते हैं। अभी तक उन्होंने 11 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 532 रन और 17 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः भारतीयों ने बांग्लादेशी फैन की कर दी पिटाई

यह भी पढ़ेंः RCB नहीं बल्कि इस टीम के कप्तान बन सकते हैं केएल राहुल, फ्रेंचाईजी मुंह मांगी कीमत देने को तैयार