not rcb but kl-rahul-can-become-the-captain-of-this-team-for-ipl-2025

KL Rahul: केएल राहुल (KL Rahul) इस समय भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच जारी टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा हैं। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के मैदान पर खेला जा रहा है। भले ही राहुल अपने प्रदर्शन को लेकर आलोचकों के निशाने पर हो लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए उनका नाम सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है।

सभी के मन में सवाल है कि अगर वह लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ते हैं तो उन्हें अगले सीजन में किस टीम की तरफ से खेलते हुए देखा जाएगा। ऐसे में एक टीम ऐसी भी है जो ऑक्शन में राहुल को उनके मन मुताबिक पैसा देने को भी तैयार है।

इस टीम के साथ जुड़ सकते हैं KL Rahul

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। कुछ लोगों का मानना है कि वह लखनऊ के साथ ही बने रहेंगे। अब खबरें आ रही हैं कि पंजाब किंग्स इस बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठी है।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बाद पंजाब को उन्हीं के जैसे एक दिग्गज बल्लेबाज और अनुभवी कप्तान की जरूरत है। राहुल इन दोनों ही रोल के लिए फिट बैठते हैं। उन्होंने इससे पहले भी पंजाब की टीम के लिए काफी सालों तक पारी की शुरुआत के साथ कप्तानी भी की है। ऐसे में आईपीएल 2025 से पहले राहुल की घर वापसी हो सकती है।

पंजाब की टीम से पहले भी खेल चुके हैं

आईपीएल (IPL) में राहुल अभी तक 4 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। जिसमें पंजाब किंग्स का नाम भी शामिल है। इस टीम से खेलते हुए उनके बल्ले से हर सीजन में जमकर रन निकले हैं। 2018 से 2021 तक पंजाब की तरफ से खेलते हुए राहुल ने 55 मैचों में 56.62 की औसत से 2548 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी देखने को मिले हैं। ये रिकॉर्ड्स बताते हैं कि पंजाब को इस समय टीम में इस खिलाड़ी की कितनी जरूरत है।

KL Rahul के करियर पर एक नजर

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 8000 से ज्यादा रन बनाने वाले केएल राहुल आईपीएल के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। बेंगलुरु, हैदराबाद, पंजाब और लखनऊ की तरफ से खेलते हुए केएल राहुल ने अभी तक 132 मुकाबलों में 45.46 की औसत से 4683 की रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 134.60 का रहा है। ये बल्लेबाज आईपीएल इतिहास में 4 शतक और 37 अर्धशतक भी जड़ चुका है।

यह भी पढ़ेंः युवराज सिंह ने की भविष्यवाणी

यह भी पढ़ेंः मोहम्मद सिराज को गाली देने वाले बांग्लादेशी फैन की भारतीयों ने कर दी पिटाई, VIDEO जमकर हो रहा है वायरल