IND vs BAN: BCCI ने किया बड़ा ऐलान, अब नहीं होगा कानपुर टेस्ट! इस वजह से बोर्ड ने लिया फैसला
IND vs BAN: BCCI ने किया बड़ा ऐलान, अब नहीं होगा कानपुर टेस्ट! इस वजह से बोर्ड ने लिया फैसला

IND vs BAN: बीसीसीआई (BCCI) ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल को रद्द कर दिया है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। लेकिन अब इस टेस्ट मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो बोर्ड इस पूरे ही टेस्ट मैच को रद्द कर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो इस सीरीज का विजेता भारत को घोषित कर दिया जाएगा।

इस वजह से BCCI ने लिया फैसला

कानपुर टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया है। खराब मौसम और तेज बारिश के चलते बोर्ड को दूसरे सेशन के दौरान ही पहले दिन का खेल रोकना पड़ा। मौसम अपडेट्स के मुताबिक अगले कुछ दिन तक कानपुर में भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट पूरी तरह से रद्द किया जा सकता है। इससे पहले बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण टॉस में भी देरी हुई थी।

कुछ इस तरह का रहा IND vs BAN टेस्ट के पहले दिन का खेल

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। एक बार फिर भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और मेहमान टीम के 3 बल्लेबाजों को 80 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। भारत की तरफ से आकाश दीप (Aakash Deep) ने 2 और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 1 सफलता हासिल की।

दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन रहा। मोनिमुल हक 40 और मुशफिकुर रहीम 6 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेशः शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (व‍िकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली के साथ हुई अनहोनी

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN: टीम इंडिया को हर कदम पर ये खिलाड़ी करता है निराश, फिर भी सपोर्ट में उतरे कोच, दिया ऐसा बयान