IND vs BAN
IND vs BAN

IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में खेला जा रहा है। लेकिन उसी बीच भारत की बी टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित्त कर दिया है। भारत की अंडर 19 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम को तीन मैचों की सीरीज में धूल चटा दी है। इस सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़िए- टेस्ट के बादशाह निकले ऋषभ पंत, इस नंबर पर गेंदबादों की 79 की औसत से कुटाई करते हुए बना डाले हैं सबसे ज्यादा रन 

IND vs BAN सीरीज के बीच इंडिया बी ने ऑस्ट्रेलिया को धोया

कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीतने में सफल हो जाती है तो सीरीज पर कब्जा हो जाएगा। लेकिन इस सीरीज के दौरान इंडिया की अंडर 19 टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम को हरा दिया है। 3 मैचों की सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हरा दिया है। इस सीरीज में भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान ऑलराउंडर हार्दिक ने किया है। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया। 

ऑलराउंडर हार्दिक ने मचाया गदर

भारत के पुडुचेरी के मैदान पर खेले गए सभी मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। आपको बात दें भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान मोहम्मद अमान थे। कर्नाटका से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले युवा स्टार ऑलराउंडर हार्दिक राज ने आखिरी मैच में अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई। बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने टीम के लिए 18 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली तो वहीं गेंदबाजी की बात करें तो अपने स्पेल में 3 विकेट झटके। उनके इस ऑसराउंड प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने आखिरी वन-डे मुकाबले में भारत ने 7 रनों से जीत हासिल कर ली। 

वन-डे के बाद अब डे क्रिकेट की बारी 

3 मैचों की वन-डे सीरीज में जीत हासलि करने के बाद अब अंडर 19 भारतीय टीम की निगाहें मल्टी-डे क्रिकेट पर होगी। इंडिया अंडर 19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के बीच वन डे सीरीज के बाद 30 सितंबर से मल्टी क्रिकेट के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। तो वहीं आपको बता दें दूसरा मल्टी डे मैच 7 अक्टूबर से खेला जाएगा। दोनों ही मुकाबले चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

यह भी पढ़िए- इंजरी होने की वजह से इस खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान, एमएस धोनी का है जिगरी यार