IPL 2025 में बढ़ जाएगी मैचों की संख्या! जानिए कब कितने होंगे मैच
IPL 2025 में बढ़ जाएगी मैचों की संख्या! जानिए कब कितने होंगे मैच

IPL 2025 : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले नए सीजन को लेकर हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं। हाल ही में खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर एक अपडेट आया था, जिसके मुताबिक बीसीसीआई इस बार सभी फ्रेंचाइजी को 5-5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत दे सकता है। अब नए सीजन को लेकर एक अपडेट सामने आया है, जिसमें मैचों की संख्या को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। नए सीजन में कितने मैच खेले जाएंगे, उनकी संख्या क्या होगी, आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

IPL 2025 मैचों की संख्या में होगी बढ़ोतरी

दरअसल, आईपीएल 2025 (IPL 2025) के नए सीजन को लेकर जानकारी थी कि मैचों की संख्या बढ़कर 84 होने जा रही है। क्योंकि ब्रॉडकास्टर ऐसा चाहते थे। लेकिन अब इस मामले पर एक नया अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल मैचों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं होने जा रही है। इसका कारण यह है कि खिलाड़ियों का कार्यभार नहीं बढ़ाना है। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने कार्यभार प्रबंधन कारणों से आईपीएल के लिए 84 की जगह 74 मैच रखने का फैसला किया है।

84 मैचों पर अभी फैसला नहीं

आपको बता दें कि आईपीएल में 74 मैच ही खेले जाते हैं। यानी बीसीसीआई अगले आईपीएल सीजन में मैचों की संख्या बढ़ाने के मूड में नहीं है। रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि हमने आईपीएल 2025 (IPL 2025 ) में 84 मैचों के आयोजन पर कोई फैसला नहीं किया है।

क्योंकि मैचों की संख्या बढ़ने से खिलाड़ियों पर पड़ने वाले भार पर भी विचार करना होगा। हालांकि 84 मैच प्रबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन यह बीसीसीआई पर निर्भर करता है कि वह 74 मैच आयोजित करे या 84 मैच।

रिटेंशन और आरटीएम को लेकर बड़ी जानकारी

इसके अलावा अगर आईपीएल 2025 (IPL 2025 ) मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को रिटेन करने की बात करें तो सभी 10 टीमों के मालिकों ने बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की संख्या 4 से बढ़ाने की अपील की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने टीम मालिकों की इस अपील को स्वीकार कर लिया है। हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत देगा। लेकिन 5 खिलाड़ियों में कितने भारतीय खिलाड़ी होंगे और कितने विदेशी खिलाड़ी होंगे।

इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसी रिपोर्ट की मानें तो अगर 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत मिलती है। तो आरटीएम यानी राइट टू मैच नहीं होगा।

ये भी पढ़ें : IPL 2025 में लग सकती है 20 करोड़ की बोली

ये भी पढ़ें : चंद रुपयों में CSK के लिए खेलेंगे अब खेलेंगे एमएस धोनी, IPL 2025 से पहले दिखाया बड़ा दिल