KL Rahul , Punjab Kings, ipl 2025

Punjab Kings: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन इस साल के आखिर में होने वाला है। लेकिन उससे पहले सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स ने अपनी टीम के लिए कोच नियुक्त किया।

टीम ने आगामी सीजन से पहले ऑस्ट्रेलिया और दुनिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग को टीम का कोच नियुक्त किया। पोंटिंग के कोच बनने के बाद उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती पंजाब का कप्तान बनना था, जिसे उन्होंने शायद पूरा कर लिया है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Punjab Kings को मिला कप्तान

आपको बता दें कि शिखर धवन के रिटायरमेंट के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings ) उनके रिप्लेसमेंट की तलाश में है। ऐसे में रिकी पोंटिंग पंजाब में केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। मालूम हो कि राहुल की अपनी टीम एलएसजी के साथ अनबन की खबरें काफी समय से चर्चा में हैं। मैच के दौरान उन्हें टीम के मालिक संजीव गोयनका से बहस करते देखा गया था, जिसके बाद उनके टीम छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन इन कयासों पर तब विराम लग गया जब टीम के मालिक ने कहा कि राहुल एलएसजी का परिवार हैं।

केएल राहुल के रूप में टीम को परफेक्ट रिप्लेसमेंट मिला

बेशक केएल राहुल को मालिक संजीव गोयनक का साथ मिला। लेकिन हाल ही में जब राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8000 रन बनाए तो एलएसजी ने सोशल मीडिया पर उनके लिए कोई बधाई पोस्ट शेयर नहीं की। टीम के इस रवैये से साफ है कि राहुल शायद ही एलएसजी में रहेंगे। अब इसका फायदा उठाकर रिकी पोंटिंग राहुल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings ) में ला सकते हैं। आपको बता दें कि राहुल धवन के परफेक्ट रिप्लेसमेंट हैं।

राहुल ने आईपीएल में 4 शतक लगाए

वह शिखर धवन की तरह ओपनिंग के साथ-साथ कप्तानी भी कर सकते हैं। गौरतलब है कि राहुल पंजाब किंग्स (Punjab Kings ) की कप्तानी कर चुके हैं। 2019 में उन्हें टीम ने कप्तान बनाया था। लेकिन 2022 से पहले राहुल को रिलीज कर दिया गया, जिसके बाद वे एलएसजी से जुड़ गए। अब वे एक बार फिर स्वदेश लौट सकते हैं। गौरतलब है कि उन्होंने आईपीएल में अब तक खेले 132 मैचों में 4683 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके नाम 4 शतक और 37 अर्धशतक दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें : पंजाब किंग्स की किस्मत ने ली करवट

ये भी पढ़ें : 6 चौके- 5 छक्के.., पंजाब किंग्स के इस खूंखार ऑलराउंडर ने कंगारूओं को जी भर पीटा, 87 रन बनाकर दिलाई जीत