rcb-loses-the-season-in-ipl-auction-itself-these-3-players-are-the-main-reason-behind-it
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

RCB: IPL 2025 के लिए इस बार मेगा ऑक्शन होगा और हर टीम के पास एक बार फिर से अपनी नई टीम बनाने का मौका रहेगा। कई टीमें इससे खुश हैं तो कई टीम पहले वाली टीम ही बरकरार रखना चेहेंगी। लेकिन आईपीएल (IPL) की रीटेंशन पॉलिसी के मुताबिक ही टीम में खिलाड़ियों को रीटेन किया जा सकेगा। 

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) अभी तक आईपीएल (IPL) का एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। तीन बार फाइनल खेल चुकी आरसीबी की टीम अभी तक आईपीएल के खिताब का इंतजार कर रही है। लेकिन इसके पीछे कई सारे कारण हैं। सबसे अहम कारण है ऑक्शन में सही खिलाड़ियों को ना खरीद पाना। 

IPL ऑक्शन में सही खिलाड़ी ना खरीद पाना

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) की टीम आजतक कोई आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। जिसके पीछे कारण हैं ऑक्शन में सही खिलाड़ियों का चयन ना कर पाना। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के लिए सभी टीमें तैयार नजर आ रही हैं। इस बार हर टीम को कुछ खिलाड़ियों को रीटेन करने का मौका दिया जाएगा बाकि सभी खिलाड़ी ऑक्शन में नजर आएंगे।

लेकिन एक बार फिर से आरसीबी मैनेजमेंट के ऊपर सही टीम चुनने की जरूरत है। आइए एक नजर डालते हैं कि किन 3 खिलाड़ियों का टीम में गलत चुनाव करने के कारण टीम को खिताब से दूरी बनानी पड़ी है।

यह भी पढ़िए- कानपुर मैच से पहले प्रैक्टिस में इस नए-नवेले गेंदबाज का आतंक, रोहित और विराट कोहली का उखाड़ दिया स्टंप्स

चेतश्वर पुजारा

साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने चेतश्वर पुजारा को 3.22 करोड़ में खरीदा था। लेकिन पुजारा उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। तीन सीजन के लिए पुजारा टीम के साथ जुड़े रहे थे। इस दौरान उन्होंने 14 मैचों में 14.3 की एवरेज और 94.07 की स्ट्राइक रेट 143 रन बनाए। पुजारा का प्रदर्शन टीम के हित में बिलकुल भी नहीं गया और साल 2011 में टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। 

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse