ind-vs-ban Bangladesh increased Team India's tension in Kanpur Test enemy player Shakib Al Hasan is sure to play

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। भारतीय टीम टेस्ट मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहा रही है। इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। 

इसी बीच बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघे ने बड़ा ऐलान कर भारतीय टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बुधवार को उन्होंने घोषणा करते हुए उस खूंखार खिलाड़ी के उपलब्ध होने की अपडेट दी है, जो टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है। 

यह भी पढ़िए- वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट से मोड़ा मुंह, अब राजनीतिक दंगल में आजमाएंगे किस्मत, कांग्रेस से मिलाएंगे हाथ

IND vs BAN दूसरे मैच में खेलेंगे शाकिब अल हसन

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहले टेस्ट मैच में शाकिब अल हसन बुमराह की गेंद पर चोटिल हो गए थे। उस समय पर उनकी उंगली के खून भी बहने लगा था। लेकिन अब बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघे ने घोषणा कर दी है कि शाकिब अल हसन दूसरे मैच में खेलेंगे। कानपुर में ट्रेनिंग के बाद चंडिका हथुरुसिंघे ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा

“वह भारत के खिलाफ अहले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनकी बल्लेबाजी को लेकर ज्यादा चिंता नहीं है। चेन्नई में हम बेहतर कर सकते थे। मुझे लगता है कि शाकिब भी यही सोच रहे होंगे कि वह भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हम सभी जानते हैं कि वह क्या करने की काबिलियत रखते हैं”।

दूसरे मैच में अहम भूमिका निभाएंगे शाकिब 

टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) के दूसरे मुकाबले में शाकिब बांग्लादेश के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। ये बात हर कोई जानता है कि शाकिब अल हसन बांग्लादेश के लिए इस सीरीज में सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। उन्होंने अपने पूरे करियर में बांग्लादेश क्रिकेट के लिए काफी अहम भूमिका निभाई है। बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी वो दूसरे टेस्ट में अहम किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

IND vs BAN मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन जारी 

कानपुर में होने वाले (IND vs BAN) सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले दोनों ही टीमें जमकर प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं। भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही मैदान पर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। ग्रीन पार्क में होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत हासिल कर के सीरीज अपने नाम करना चाहेगी तो वहीं बांग्लादेश भी सीरीज में बराबरी करने के लिए मैच जरूर जीतना चाहेगी।

यह भी पढ़िए- कानपुर मैच से पहले प्रैक्टिस में इस नए-नवेले गेंदबाज का आतंक, रोहित और विराट कोहली का उखाड़ दिया स्टंप्स