Jitesh Sharma, team india, Ishan Kishan

Ishan Kishan: टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज के बाद भारत को टी20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान आने वाले हफ्ते में होने वाला है। भारत की टीम को लेकर जानकारी है कि ऋषभ पंत को यहां आराम मिल सकता है।

उनकी जगह ईशान किशन को मौका मिलने की संभावना है। लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है। किशन को अपनी वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं उनकी जगह एक धुरंधर विकेटकीपर का चयन किया जा सकता है। कौन है ये, पहले जान लेते हैं?

Ishan Kishan को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए करना होगा इंतजार

दरअसल, भारत के व्यस्त टेस्ट क्रिकेट शेड्यूल को देखते हुए बीसीसीआई वर्कलोड मैनेज करने के लिए ऋषभ पंत समेत अन्य खिलाड़ियों को आराम दे सकता है। अगर पंत आराम लेते हैं तो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

क्योंकि बुची बाबू और दलीप ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। आपको बता दें कि वे पिछले 10 महीनों से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने बुची बाबू और दलीप ट्रॉफी में बल्ले से धमाल मचाया और चयनकर्ताओं के सामने टीम इंडिया में वापसी की गुहार लगाई।

ईरानी ट्रॉफी खेलेंगे किशन

लेकिन ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। इस बात का पता हाल ही में ईरानी ट्रॉफी के लिए शेष भारत टीम की घोषणा के बाद चला। मालूम हो कि ईरानी ट्रॉफी 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक खेली जाएगी। इसमें किशन को शेष भारत टीम में मौका दिया गया है।

विकेटकीपर के तौर पर भी वे पहली पसंद होंगे। ऐसे में 6 अक्टूबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज में उनका जगह बना पाना संभव नहीं है। अगर ऐसा होता है तो उनके लिए यह काफी व्यस्त कार्यक्रम हो सकता है।

जितेश शर्मा को मिल सकता है मौका

यही वजह है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया में वापसी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। बीसीसीआई किशन की जगह जितेश शर्मा को आजमा सकता है। गौरतलब है कि जितेश भारत के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं। साथ ही पंत की चोट बाद भी उन्हें भारत के लिए शामिल किया गया था और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था। यही वजह है कि जितेश को मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा को यशस्वी जायसवाल ने दिया गहरा जख्म

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: ऋषभ पंत अचानक कानपुर टेस्ट से हुए बाहर, ये 2 खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस