IPL 2025 से पहले हो गया बड़ा खुलासा, मेगा ऑक्शन में ये फ्रेंचाइजी अश्विन-शमी को खरीदने में लगा देगी एड़ी चोटी का जोर
IPL 2025 से पहले हो गया बड़ा खुलासा, मेगा ऑक्शन में ये फ्रेंचाइजी अश्विन-शमी को खरीदने में लगा देगी एड़ी चोटी का जोर

आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. इन दोनों गेंदबाजों को मेगा ऑक्शन में खरीदने के लिए एक फ्रेंचाइजी ने पूरी कमर कस ली है. वह अश्विन-शमी को खरीदने के लिए नीलामी में किसी हद तक जा सकती है. क्या ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी 18वें सीजन में नई जर्सी में खेलते हुए एक साथ नजर आएंगे? आइए जानते हैं उस टीम के बारे में जो इन्हें खरीदने के लिए काफी उत्साहित है.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मची हलचल

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मेगा ऑक्शन होना है. जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी रणनीतियों को तैयार करने में जुट गई है. नीलामी में उतरने से पहले आईपीएल टीमें अपना मास्टर प्लान पहले से ही तैयार कर लेती है कि उन्हें ऑक्शन में किन प्लेयर्स पर बड़ा दांव लगाना है.

यही वजह है कि बड़ी नीलामी से पहले बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. इस हले दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर बड़ी खबर है कि दोनों खिलाड़ी फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती है. जबकि शमी-अश्विन एक साथ एक फ्रेंचाइज के लिए खेलते हुए नजर आ सरकते हैं.

ये फ्रेंचाइजी अश्विन-शमी को लेकर है उत्सुक

IPL 2025 में फ्रेंचाइजियों को बीसीसीआई के नए नियम के मुताबिक मेगा ऑक्शन में 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की अनुमति दी जाएगी. ऐसे में आर अश्विन (R Ashwin) को रिलीज किए जाने की संभावनाएं हैं आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है. वहीं दूसरी गुजराट टाइटंस के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इंजरी के बाद कमबैक करेंगे.

ऐसे में GT शमी रिलीज कर नए ऑप्शन तलाश रही है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स मेगा ऑक्शन में बड़ा दांव खेल सकती है. रेवस्पोर्ट्स की मुताबिक CSK आगामी नीलामी में रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए उत्सुक है!

दिसंबर में हो सकते हैं मेगा ऑक्शन

क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल के 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन पर भी नजर है. इस बार नीलामी काफी रोचक होने वाली है. क्योंकि, फ्रेंचाइजियों को नए सिरे से पूरी टीम चुन्नी होगी.

जिसके चलते कई बड़े खिलाड़ियों इधर-उधर होने की पूरी संभावनाए हैं. लेकिन, अभी मेगा ऑक्शन को लेकर कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है. सुत्रों की माने तो  BCCI मेगा ऑक्शन इस साल दिसंबर में दुबई या UAE में आयोजित करवा सकती है.

यह भी पढ़े: IND vs BAN: कानपुर टेस्ट से पहले नई 14 सदस्यीय टीम घोषित, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश की सेलेक्टर्स ने कराई टीम में एंट्री

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...