Shubman Gill
Shubman Gill

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋषभ पंत ने शतक जड़कर टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचाया था। लेकिन कहीं ना कहीं देखा जाए तो पंत के शतक के आगे शुभमन (Shubman Gill) के शतक की चमक फीकी पड़ गई थी। 

लेकिन अब कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर कई बड़ी बातें कहीं हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक गिल ने अपने ‘प्रिंस’ के टैग को सही साबित किया है और इस दशक में रोहित और विराट से भी बेहतर प्रदर्शन किया है। 

यह भी पढ़िए-  18 साल के इस भारतीय खिलाड़ी ने क्रिकेट की पिच पर मचाया आतंक, 93 चौके-छक्के जड़ बना डाले 498 रन

‘प्रिंस’ के टैंग को Shubman Gill ने किया साबित

शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय क्रिकेट का प्रिंस कहा जा रहा था लेकिन बीते समय में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई जिसके चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। लेकिन बांग्लादेश के साथ हुए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जड़कर उन्होंने सभी आलोचकों को कारारा जवाब दिया है। इस बात को आकाश चोपड़ा भी मान रहे हैं। उनके मुताबिक शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने ऊपर लगे प्रिंस के टैग को सही साबित किया है और उसके मुताबिक ही प्रदर्शन कर रहे हैं। 

रोहित-विराट से बढ़िया रहा Shubman Gill का प्रदर्शन

मौजूदा दशक में शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन विराट कोहली और रोहित शर्मा से बेहतर रहा है। इसी के साथ शुभमन इस दशक में सबसे ज्यदा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं। उनके नाम इस दशक में फिलहाल 12 शतक हैं तो वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 10-10 शतक बनाए हैं। आपको बता दें विराट कोहली ने ये 10 शतक बनाने के लिए 149 पारियां खेली हैं। 

Shubman Gill को लेकर क्या बोले आकाश चोपड़ा 

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,

“पिछले दशक में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 12 शतक बनाए. वहीं, इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 10-10 बार शतक का आंकड़ा छुआ। इस तरह शुभमन गिल को ‘प्रिंस’ कहना गलत नहीं है”।

शुभमन गिल के प्रदर्शन को देखें तो आकाश चोपड़ा की बात में दम नजर आता है। उनके मुताबिक शुभमन गिल एक महान खिलाड़ी बनने की राह पर हैं। 

यह भी पढ़िए- पैट कमिंस को इस 10वीं रैंकिंग की टीम ने दी सरेआम धमकी, इस वजह से बताया भीगी हुई बिल्ली