team india

भारतीय क्रिकेट (Team India) में प्रतिस्पर्धा का स्तर बहुत ऊंचा हो चुका है। टीम में जगह बनाने के लिए धाकड़ खिलाड़ी भी काफी संघर्ष करते नजर आ रहे है। इसकी वजह कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी टीम इंडिया में अपने स्थान बरकरार नहीं रख पाए हैं। इन्हीं में से एक हैं टीम (Team India) के 34 साल के गेंदबाज, जिन्होंने एक समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी विस्फोटक गेंदबाजी से छाप छोड़ी थी। लेकिन अब घरेलू क्रिकेट में भी उन्हें मौके मिलना मुश्किल हो गया है।

Team India से हमेशा के लिए कटा इस खूंखार गेंदबाज का पत्ता

भारत में इस समय घरेलू क्रिकेट का सीजन जारी है। दिलीप ट्रॉफी 2024 के बद ईरानी कप 2024 का आयोजन होने वाला है। 1 से 5 अक्टूबर तक लखनऊ के मैदान पर मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। बीसीसीआई ने शेष भारत के लिए टीम घोषित कर दी है। 14 सदस्यीय इस टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

लेकिन इस बीच भारतीय चयनकर्ताओं ने काउंटी चैम्पियनशिप में धमाल मचाने वाले अनुभवी लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल को नजरअंदाज कर दिया है। एक समय भारतीय क्रिकेट के प्रमुख स्पिनर रहे इस खिलाड़ी को टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। पिछले एक साल से वह टीम इंडिया की (Team India) जर्सी में नजर नहीं आए हैं।

घरेलू क्रिकेट में भी नहीं मिल रहा मौका

टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे युज़वेंद्र चहल ने हाल में काउंटी चैम्पियनशिप में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया है। इस विदेशी लीग के अपने शुरुआती दो मैच में युजी कुछ खास नहीं कर पाए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की। नॉर्थनट्स के लिए खेलते हुए युज़वेंद्र चहल ने डर्बीशायर के खिलाफ नौ विकेट झटकी।

फिर लीसेस्टरशायर के साथ खेले गए मैच में उन्होंने नौ विकेट भी लिए थे। ऐसे प्रदर्शन के बावजूद सिलेक्टर्स ने युज़वेंद्र चहल को ईरानी कप 2024 के लिए नहीं चुना। इससे पहले उन्हें दिलीप ट्रॉफी 2024 में भी मौका नहीं दिया गया था। ऐसे में फैंस का कहना है कि उनका हमेशा के लिए भारतीय टीम से पत्ता कट चुका है।

Team India में वापसी हुई मुश्किल

गौरतलब है कि युज़वेंद्र चहल ने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। इसके बाद टी20 और वनडे में कातिलाना प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया। 71 वनडे मैच की 69 पारियों में 34 वर्षीय गेंदबाज ने 121 विकेट हासिल की। जबकि 80 टी20 मैच की 79 पारियों में उनके नाम 96 विकेट दर्ज है।

इसी के साथ वह भारत (Team India) की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 2021 के बाद से प्रदर्शन में गिरावट आने की वजह से उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी। हालांकि, अब कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की मौजूदगी में उनके लिए वापसी करना मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें: चंद रुपयों में CSK के लिए खेलेंगे अब खेलेंगे एमएस धोनी, IPL 2025 से पहले दिखाया बड़ा दिल

यह भी पढ़ें: विराट-रोहित के दिलीप ट्रॉफी न खेलने पर भड़के संजय मांजरेकरपैट कमिंस को इस 10वीं रैंकिंग की टीम ने दी सरेआम धमकीIPL 2025 से पहले ये मशहूर हॉलीवुड एक्टर करेगा क्रिकेट में एंट्री,