Rishabh Pant को मिला 638 दिन बाद टेस्ट शतक जड़ने का इनाम, ICC टेस्ट रैंकिंग में लगाई छलांग, नंबर-1 से इतने कदम दूर
Rishabh Pant को मिला 638 दिन बाद टेस्ट शतक जड़ने का इनाम, ICC टेस्ट रैंकिंग में लगाई छलांग, नंबर-1 से इतने कदम दूर

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है। 638 दिनों तक टेस्ट से दूर रहने के बाद चेन्नई में उनका बल्ला जमकर गरजा। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी ने भारत की जीत में योगदान दिया। इसका फायदा अब उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हुआ है। ताजा रैंकिंग में उन्होंने (Rishabh Pant) लंबी छलांग लगाकर टॉप-10 में एंट्री कर ली है।

Rishabh Pant को मिला 638 दिन बाद टेस्ट शतक जड़ने का इनाम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ यानी आईसीसी ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में धमाल मचाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को इसमें तगड़ा फायदा हुआ। 683 दिनों के बाद टेस्ट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant की भी नई रैंकिंग में किस्मत चमक गई है।

लगभग डेढ़ सालों तक टेस्ट से दूर रहने की वजह से उनकी हालत काफी खराब हो गई थी, जिसको उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर सुधार ली है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब टॉप-10 में आ गए हैं। लंबी छलांग लगाकर उन्होंने छठे पायदान पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले वह टॉप-15 से भी बाहर हो गए थे।

 

Rishabh Pant ने लगाई लंबी छलांग

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 39 रन की अहम पारी खेली थी। इसके बाद दूसरी पारी में आक्रमक बल्लेबाजी कर उनके बल्ले से 109 रन निकले। उनके अलावा युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को भी टेस्ट  रैंकिंग में फायदा हुआ है। ये दोनों अपने पुराने स्थान से क्रमशः 1 और 5 पायदान ऊपर आ गए हैं।

यशस्वी जायसवाल पांचवें नंबर के मालिक है, जबकि शुभमन गिल 14वें पायदान पर मौजूद है। बात की जाए टॉप-4 की तो इसमें कोई भी बदलाव नहीं हुआ है और न ही कोई भारतीय बल्लेबाज में इसमें जगह बना सका है। पहले नंबर पर जो रूट, दूसरी नंबर पर केन विलियमसन, तीसरे नंबर पर डेरील मिचेल और चौथे नंबर पर स्टीव स्मिथ काबिज है।

Rishabh Pant के अलावा शुभमन गिल को हुआ बड़ा फायदा

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा नुकसान हुआ है। इन दोनों बल्लेबाजों को पांच-पांच पायदान का झटका लगा ही। रोहित शर्मा IND vs BAN चेन्नई टेस्ट से पहले पांचवें नंबर पर थे। वहीं, विराट कोहली सातवें स्थान के मालिक थे। पहले मैच में शतक लगाने वाले रविचंद्रन अश्विन को बल्लेबाजों की रैंकिंग में सात नंबर का फायदा हुआ।

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की नहीं खत्म हो रही अग्नि परीक्षा, टीम इंडिया में वापसी के लिए अब इस घरेलू क्रिकेट में लेंगे हिस्सा

यह भी पढ़ें: ईरानी कप 2024 के लिए राहुल चाहर को मिला बड़ा मौकाविक्रम राठौर को मिली IPL 2025 में बड़ी जिम्मेदारीदिलीप ट्रॉफी 2024 में नवदीप सैनी का प्रदर्शन