दिलीप ट्रॉफी के 2 मैच खेलकर चमकी राहुल चाहर की किस्मत, कानपुर टेस्ट से पहले सेलेक्टर्स ने स्क्वॉड में किया शामिल

Rahul Chahar: भारतीय टीम (Team India) इस समय अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट मुकाबले को जीतने के बाद टीम इंडिया कानपुर में  दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। इसी बीच दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर (Rahul Chahar) को सेलेक्टर्स ने बड़ा तोहफा दिया है। चलिए आपको बताते हैं राहुल चाहर को किस टीम में जगह दी गई है।

इस टीम में Rahul Chahar को किया गया शामिल

लेग स्पिनर राहुल चाहर को 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले ईरानी कप टूर्नामेंट के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में शामिल किया गया है। ROI टीम का कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और उपकप्तान अभिमन्यु (Abhimanyu Easwaran) ईश्वरन को बनाया गया है।

राहुल के अलावा इस टीम में मानव सुथार और सारांश जैन के रूप में दो और स्पिनर्स को जगह दी गई है। जबकि तेज गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल और ख़लील अहमद को चुना गया है।

Duleep Trophy 2024 में किया था शानदार प्रदर्शन

राहुल चाहर को दलीप ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन के चलते इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका दिया गया है। चाहर ने इंडिया बी की तरफ से खेलते हुए दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में इंडिया सी के खिलाफ 73 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये उनका छठा चार विकेट हॉल था। वहीं अगर 2024 सीजन की बात करें तो उन्होंने 2 मैचों में 18.27 की औसत से 9 विकेट अपने नाम किए।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का इंतजार

चयनकर्ताओं ने भले ही राहुल चाहर को ईरानी कप के लिए टीम में शामिल किया हो लेकिन अभी भी इस खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का इंतजार है। वह 3 साल पहले टीम इंडिया की जर्सी पहने नजर आए थे। कोलंबो में श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ डेब्यू करने के बाद चाहर ने भारतीय टीम (Team India) के लिए छह टी20 मैच खेले हैं।

इस दौरान उन्होंने छह पारियों में 23.9 की औसत से सात विकेट लिए हैं। दलीप ट्रॉफी में गेंदबाजी से बेहतर प्रदर्शन करने के बाद अगर वह आने वाले घरेलू टूर्नामेंट में अपनी लय को जारी रखते हैं तो टीम इंडिया में उनकी वापसी का रास्ता आसान हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः  ईशान किशन की रातों-रात चमकी किस्मत

यह भी पढ़ेंः दिलीप ट्रॉफी में 2 शतक ठोकने वाले DC के खिलाड़ी की हुई बल्ले-बल्ले, कानपुर टेस्ट से पहले स्क्वॉड में अगरकर ने किया शामिल