IND vs BAN दूसरे टेस्ट से पहले Shreyas Iyer को मिली टीम में एंट्री, इस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी
IND vs BAN दूसरे टेस्ट से पहले Shreyas Iyer को मिली टीम में एंट्री, इस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी

Shreyas Iyer : भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 280 रनों से जीत लिया। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा। यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले श्रेयस अय्यर की टीम में एंट्री हो गई है। वह किस नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। आइए आपको बताते हैं

IND vs BAN के दूसरे टेस्ट से पहले Shreyas Iyer की टीम में वापसी

बता दें  कि भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN ) खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी वह अपनी जगह नहीं बना सके. उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया था और उनकी नजर टीम इंडिया में वापसी पर है. लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. ऐसे में वह टीम इंडिया में जगह पाने से चूक गए. अब उन्होंने एक और घरेलू टूर्नामेंट में खेलने का फैसला किया है.

श्रेयस अय्यर अब इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे

1 अक्टूबर से मुंबई और शेष भारत के बीच ईरानी कप मैच खेला जाना है.  ईरानी ट्रॉफी का मुकाबला रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम और शेष (IND vs BAN ) भारत के बीच होता है.  इसी साल मार्च 2024 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने रणजी ट्रॉफी जीती थी. इस मैच में श्रेयस (Shreyas Iyer)  और शार्दुल ठाकुर मुंबई की टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं.    क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अजिंक्य रहाणे मुंबई टीम की कप्तानी करेंगे.  इसके अलावा श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर भी टीम का हिस्सा होंगे.

दलीप ट्रॉफी में अय्यर फ्लॉप रहे

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने दलीप ट्रॉफी 2024-25 के तीनों राउंड खेले.  इन तीन मैचों की 6 पारियों में अय्यर 25.66 की खराब औसत से सिर्फ 154 रन ही बना पाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं.  इसके अलावा श्रेयस दो बार बिना खाता खोले ही आउट हुए. इस दौरान वह एक भी शतक नहीं लगा सके, जिसके चलते उन्हें बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में नहीं चुना गया.

अय्यर के इस खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टेस्ट टीम में उनकी वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही है. ऐसे में अब उन्होंने ईरानी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है. यह अहम मैच अगले महीने 1 से 5 अक्टूबर के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर बुरी तरह फ्लॉप 

ये भी पढ़ें : विराट कोहली क्रिकेट जगत में मचाने वाले हैं तहलका, बांग्लादेश के खिलाफ तोड़ेंगे ये बड़े रिकॉर्ड