टेस्ट क्रिकेट में Rishabh Pant हैं धोनी से आगे, लेकिन ODI और T20 में किसने मारी बाजी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में Rishabh Pant हैं धोनी से आगे, लेकिन ODI और T20 में किसने मारी बाजी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम इंडिया में एक बार फिर से जोरदार वापसी हो चुकी है। उनके दमदार प्रदर्शन के दम टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला बड़ी ही आसानी से जीत लिया। इसी के साथ उनकी तुलना पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी से होनी भी शुरू हो चुकी है। 

टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आंकड़े बेहतरीन हैं, अभी तक खेले 34 मैचों की 58 पारियों में उन्होंने 44 सो ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। हाल हगी में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में धोनी के शतकों की बराबरी भी कर ली है। लेकिन क्या वन डे और टी20 इंटरनेशनल में भी उनके आंकड़े धोनी से बेहतर हैं या नहीं आइए जानने की कोशिश करते हैं। 

यह भी पढ़िए- IND vs BAN टेस्ट सीरीज के बीच विराट कोहली पर आई मुसीबत, नहीं किया जल्द ये काम, तो होगा बुरा हाल

वन डे में कौन बेहतर Rishabh Pant या धोनी? 

टेस्ट क्रिकेट में तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) धोनी से आगे खड़े दिखते हैं लेकिन वन डे क्रिकेट में धोनी पंत से कहीं आगे खड़े नजर आते हैं। पंत (Rishabh Pant) ने अपने करियर में अब तक 31 वन डे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.50 की औसत से मात्र 871 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं।

तो वहीं अगर 31 वन डे मैचों के बाद धोनी की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने अपने शुरूआती 31 मैचों में 46.76 की औसत से 982 रन बनाए थे। इस दौरान उनके नाम दो शतक भी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 183* रनों की उस पारी को कोई कैसे भूल सकता है। धोनी के नाम सबसे कम पारियों में वर्ल्ड नंबर वन बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड भी है। 

टी20I में उतार चढ़ाव भरा रहा Rishabh Pant का प्रदर्शन 

वन डे बाद अगर हम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने अभी तक के करियर में 76 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में पंत ने 76 मैचों में 23.25 की औसत से 1209 रन बनाए हैं। धोनी ने अपने पूरे करियर में 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। अगर उनके शुरूआती 76 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की बात करें तो उन्होंने भी 1209 रन ही बनाए लेकिन उनका औसत (36.63) ऋषभ पंत से कहीं ज्यादा है। 

विकेट के पीछे धोनी के तेज हाथ

बल्लेबाजी के अलावा अगर विकेट के पीछे प्रदर्शन की बात करें तो धोनी की गिनती महान विकेटकीपरों में होती है। खासकर से स्पिन गेंदबाजी के होते हुए दोनी की स्टंपिंग को देख हर कोई हैरान हो जाता है। सबसे तेज स्टंपिंग का रिकॉर्ड भी उनके नाम ही दर्ज है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के करियर अभी शुरू हुआ है और उन्हें कई रिकॉर्ड कायम करने हैं। ऐसे में पंत की तुलना धोनी की करना सही नहीं होगा। 

यह भी पढ़िए-IND vs BAN: दूसरे टेस्ट से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, ये धाकड़ बल्लेबाज अचानक हो गया बाहर