Team India में की एंट्री, लेकिन नहीं पहनने को मिली जर्सी, भारत का सबसे बदनसीब क्रिकेटर है ये खिलाड़ी
Team India में की एंट्री, लेकिन नहीं पहनने को मिली जर्सी, भारत का सबसे बदनसीब क्रिकेटर है ये खिलाड़ी

Team India: भारतीय टीम (Team India) में इस समय कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल (IPL) के दम पर टीम में अपनी जगह बनाई है। हर सीजन के बाद भारत को आईपीएल से उभरते हुए सितारे मिलते हैं। लेकिन कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी होते है जो भारतीय टीम तक पहुंच तो जाते हैं।

लेकिन उन्हें टैलेंड होने के बाद भी डेब्यू करना का मौका नहीं मिलता। ऐसा ही एक खिलाड़ी है जो टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब तो रहा लेकिन इसके बाद भी अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले का इंतजार कर रहा है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी..

यह भी पढ़ेंः शुभमन गिल बने  नंबर 1

इस खिलाड़ी को नहीं मिला Team India में खेलने का मौका

इंडियन प्रीमियर लीग के स्टार खिलाड़ियों में से एक राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को पहली बार 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के लिए चुना गया था। तेवतिया निचले क्रम के बल्लेबाज और लेग-ब्रेक गेंदबाज हैं। उन्हें बतौर फिनिशर टीम में शामिल किया गया था लेकिन इसके बावजूद राहुल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

IPL 2020 में मिली पहचान

राहुल तेवतिया कई सालों तक आईपीएल में अलग-अलग टीमों के साथ जुड़े रहे। वह 2014 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स, 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब, 2018 से 2019 तक दिल्ली कैपिटल्स और 2020 से 2021 तक राजस्थान रॉयल्स और फिर 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए खेले। लेकिन इस खिलाड़ी को 2020 के सीजन में पहचान मिली।

27 सितंबर, 2020 को उन्होंने एक ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाकर क्रिस गेल (Chris Gayle) के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 18वें ओवर में शेल्डन कॉटरेल की गेंदों पर पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उस मुकाबले में तेवतिया ने 31 गेंदों में 53 रन बनाए। आखिरी ओवर में तेवतिया के 5 छक्कों को आज भी याद किया जाता है।

Rahul Tewatia के करियर पर एक नजर

अगर इस विस्फोटक बल्लेबाज के करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल में 93 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 134.70 की स्ट्राइक रेट से 1013 रन बनाए हैं। इसके अलावा इस खिलाड़ी के नाम 32 विकेट भी दर्ज हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में राहुल तेवतिया ने 14 मुकाबलों में 32 विकेट लेने के साथ 535 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंः IPL का शेर टेस्ट क्रिकेट में ढेर, 10 की औसत से रन बनाने वाले इस बल्लेबाज को अब कभी नहीं मिलेगा Team India में मौका!