VIDEO: वर्ल्ड क्रिकेट में दहशत मचाने आया दूसरा Shoaib Akhtar, चाल-ढाल और गेंदबाजी सब एक जैसी
VIDEO: वर्ल्ड क्रिकेट में दहशत मचाने आया दूसरा Shoaib Akhtar, चाल-ढाल और गेंदबाजी सब एक जैसी

Shoaib Akhtar: शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को पाकिस्तान का ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक माना जाना था। आज भी ये तेज गेंदबाज अपनी यॉर्कर और बाउंसर्स के लिए क्रिकेट जगत में प्रसिद्ध है। राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, रिकि पोंटिग, ब्रायन लारा जैसे तमाम दिगगज खिलाड़ी इस गेंदबाज की तारीफ कर चुके हैं। कई बल्लेबाज तो ऐसे भी थे जो शोएब अख्तर का सामना करने तक से डरते थे। अब सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें एक ऐसा गेंदबाज दिखाई दे रहा है जिसका गेंदबाजी करने का अंदाज बिलकुल शोएब अख्तर जैसा है।

यह भी पढ़ेंः अर्शदीप सिंह नहीं मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज को मिलेगा टेस्ट में डेब्यू, न्यूजीलैंड के खिलाफ गंभीर ले सकते हैं परीक्षा

मैदान पर दिखाई दिया Shoaib Akhtar का हमशक्ल

ओमान डी10 लीग में आईएएस इन्विंसिबल्स और यल्ला शबाब जायंट्स के बीच एक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में जब इमरान मुहम्मद मैदान पर गेंदबाजी करने आए तो उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया। एक पल के लिए लोगों को लगा की गेंदबाजी करने खुद शोएब अख्तर मैदान पर उतर आए हैं। इसके बाद इस मैच की क्लिप सोशल मीडिया पर वारयल होने लगी। फैंस ने को इमरान को पाकिस्तान क्रिकेट का अगला शोएब अख्तर तक कहना शुरु कर दिया।

कौन हैं इमरान मुहम्मद?

30 वर्षीय इमरान पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले के रहने वाले हैं। 18 साल की उम्र में इमरान गांव छोड़ मस्कट में रहने आ गए थे। इसके बाद इस क्रिकेटर ने सीसीटीवी कैमरे लगाकर अपना जीवन यापन करना शुरु किया और ओमान में फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में भी भाग लिया।

पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाज थे Shoaib Akhtar

भले ही इमरान मुहम्मद की तुलना शोएब अख्तर से की जा रही हो लेकिन एक समय ऐसा था जब शोएब अख्तर के सामने आते ही अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते थे। अपने क्रिकेटिंग करियर में अख्तर ने 46 टेस्ट में 178 विकेट लिए. वनडे में उन्होंने 247 विकेट लिए और टी20 में उन्होंने 15 मैचों में 19 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ेंः गुस्से ने किया बर्बाद, फिर बगावत बना करियर पर ग्रहण, अंबाती रायडू का ऐसे बिखर गया बना बनाया करियर