To save their lives Kumar Sangakkara and Jos Buttler chose Indian legend Rahul Dravid to bat

Kumar Sangakkara: आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स टीम के निदेशक कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) और इस टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) से एक इंटरव्यू के दौरान टीम के कुछ खिलाड़ियों ने मजेदार सवाल पूछे। जिसके बाद इन दोनों दिग्गजों के जवाब सुनकर फैंस काफी खुश भी नजर आए।

दरअसल जब कुमार संगकारा और जोस बटलर से पूछा गया कि यदि आपको अपने जीवन के लिए बल्लेबाजी करने के लिए किसी खिलाड़ी को चुनना हो तो आप किसे चुनना चाहेंगे तो इन दोनों ने भारतीय टीम (Team India) के ऐसे दिग्गज का नाम लिया, जिसके बारे में जान आप भी चकमा खा जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली के साथ ओपनिंग करेंगे गौतम गंभीर

Kumar Sangakkara और Joss Buttler ने लिया इस खिलाड़ी का नाम

RR ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें कुछ खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ के सदस्य टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बारे में चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। संगकारा और बटलर ने सवाल के जवाब में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का ही नाम लिया। जैसे ही इन दोनों ने भारतीय टीम के द वॉल का नाम लिया, RR के फैंस ने सोशल मीडिया पर इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।

दोनों खिलाड़ियों ने क्या कहा?

राजस्थान रॉयल्स ने जो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है, उसमें गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा  कुमार संगकारा से सवाल पूछते हैं- “यदि आपको अपने जीवन के लिए बल्लेबाजी करने के लिए एक खिलाड़ी चुनना हो, तो आप किसे चुनेंगे?” अगले फ्रेम में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अपने राजस्थान रॉयल्स टीम के साथी जोस बटलर से यही सवाल पूछते नजर आए।

इन दोनों ने तुरंत ही राहुल द्रविड़ का नाम लिया। जोस बटलर ने द्रविड़ के लिए खास बात कही। उन्होंने कहा- “क्योंकि वह दीवार है। इसलिए आप उससे आगे नहीं बढ़ सकते। वह पूरे दिन बल्लेबाजी कर सकते हैं।”

यहां देखें वीडियो,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

Rajasthan Royals के कोच की भूमिका में नजर आएंगे Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ को आईपीएल के 2025 (IPL 2025) सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) के हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। द्रविड़ और राजस्थान की टीम का नाता काफी पुराना रहा है। वह आईपीएल 2012 और 2013 में उनके कप्तान थे और 2014 और 2015 आईपीएल सीजन में टीम डायरेक्टर और मेंटर के रूप में काम किया था।

यह भी पढ़ेंः रूतुराज-जडेजा समेत इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी CSK, तो चाहर समेत इन दिग्गजों का कटा पत्ता