rishabh-pant was threatened by Rohit Sharma before scoring a century in the ind vs ban Chennai Test

Rishabh Pant: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों हर जगह चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जड़ा। ये शतक इसलिए भी खास था क्योंकि उन्होंने 634 बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और शतक के आंकड़े तक पहुंचने के लिए एक ही मैच का समय लिया।

जिसके चलते  रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश को 280 रनों के बड़े अंतर से हराया। मैच के बाद पंत ने एक ऐसा मजेदार किस्सा सुनाया, जिसे सुनने के बाद आपकी हंसी भी नहीं रुकेगी।

Rishabh Pant ने सुनाया मजेदार किस्सा

टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 287 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी थी। लंच के बाद अचानक ही पंत ने आक्रमक बल्लेबाजी करनी शुरु कर दी थी। इसी को लेकर मैच के बाद उनसे अचानक बड़े शॉट खेलने का कारण पूछा गया। तब पंत ने कहा,

“जब लंच पर गए थे तो डिक्लेयर करने की बात हो रही थी। रोहित भाई ने बोला कि एक घंटा खेलने को देखेंगे भाई, अपना जिसको जितने रन बनाने हैं देख लो। तो मेरे को एक माइंडसेट आया कि यार थोड़ा जल्दी रन बना लेता हूं क्या पता 150 बन जाए।”

Rishabh Pant ने वापसी के बाद जड़ा छठा टेस्ट शतक

बता दें कि भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऋषभ पंत के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली। 109 रनों की पारी खेलने के साथ ही उन्होंने अपने करियर का छठा शतक जड़ा। इस शतक के साथ ही पंत टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय विकेटकीपर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बराबर पहुंच गए हैं।

Team India ने रचा इतिहास

बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी 179वीं जीत हासिल की है। भारतीय टीम दुनिया की पांचवी ऐसी टीम बन गई है जिसके नाम टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा जीत दर्ज हुई हो।

यह भी पढ़ेंः ऋषभ पंत ने की बल्ले की पूजा

यह भी पढ़ेंः अश्विन के आगे विराट कोहली और रोहित कुछ भी नहीं, चेन्नई टेस्ट के बाद इस बांग्लादेशी दिग्गज ने बयान देकर मचाई सनसनी