tamim iqbal said that r ashwin has also made the same contribution to team india as rohit sharma and virat kohli

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बांग्लादेश के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे। जहां फैन्स को उनसे शतक की उम्मीद थी, वहीं वह अर्धशतक भी नहीं बना सके। ऐसे में दर्शक किंग कोहली की बल्लेबाजी से काफी निराश नजर आए। वहीं, अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने किंग कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने विराट कोहली की तुलना रविचंद्रन अश्विन के साथ की है।

Virat Kohli की रविचंद्रन अश्विन के साथ हुई तुलना

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से अपना योगदान दिया। ऐसे में अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने रविचंद्रन अश्विन की तुलना विराट कोहली के साथ की है।

उन्होंने दावा किया है कि दोनों खिलाड़ियों का भारतीय टीम में बराबर का योगदान रहा है। उनका कहना है कि अक्सर रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli)  की ज्यादातर चर्चा होती है, लेकिन रविचंद्रन अश्विन भी इन दोनों खिलाड़ियों के जितने ही उपयोगी रहे हैं।

R. Ashwin की तारीफ़ों में पढ़ें कसीदे

तमीम इकबाल ने रविचंद्रन अश्विन की विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के साथ तुलना करते हुए कहा कि,

“अश्विन किसी विश्व स्तरीय बल्लेबाज की तरह बैटिंग कर रहे थे। मैं एक दूसरे देश से आता हूं, जहां ज्यादातर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर ही चर्चा होती है। मेरी नजर में रविचंद्रन अश्विन का भी टीम इंडिया में वही योगदान है जो रोहित और विराट का रहा है.”

R. Ashwin के बल्ले ने उगली थी आग

गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में तूफ़ानी शतकीय पारी खेली। दबाव की स्थिति में बल्लेबाजी करने के लिए आए इस खिलाड़ी ने टीम की मैच में शानदार वापसी करवाई।

रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। इसके बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी में उन्होंने छह विकेट हासिल कर उन्होंने मैच भारत के नाम कर दिया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…, प्रीति जिंटा के चहेते इस बल्लेबाज ने रोहित शर्मा के अंदाज में की बल्लेबाजी, 22 गेंदों में बना डाले 106 रन

यह भी पढ़ें: AFG vs SA 3rd ODI Match Reportबांग्लादेश टेस्ट जीतने के बाद रोहित शर्मा ने किया रवि शास्त्री को याद!अर्शदीप सिंह ने दिलीप ट्रॉफी में लगाया विकेटों का ‘छक्का’