Rohit Sharma

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के धुआंधार प्रदर्शन के बूते टीम ने मैच पर कब्जा किया। लेकिन इस दौरान रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए। दोनों पारियों में वह सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बावजूद रोहित शर्मा ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। यहां तक ​​कि वह (Rohit Sharma) शुभमन गिल और विराट कोहली से भी आगे निकल गए।

Rohit Sharma ने अपने नाम दर्ज किया ये रिकॉर्ड

चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने बांग्लादेश के खिलाफ 280 रन से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा। लेकिन हिटमैन अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरने में नाकाम रहे।

दोनों पारियों में वह सिंगल डिजिट स्कोर करके आउट हो गए। पहले पारी में उन्होंने 6 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 5 रन निकले। उनकी इस बल्लेबाजी ने फैंस को काफी निराश किया है। हालांकि, इसके बावजूद उनके नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

Rohit Sharma से एक दकम आगे निकले यशस्वी जायसवाल

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 21 पारियों में 1001 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक, छह अर्धशतक, 112 चौके और 38 छक्के जमाए हैं। हालांकि, उनसे पहले यशस्वी जायसवाल का नाम है।

21 पारियों में उनके बल्ले से 1099 रन निकले हैं, जिसमें शतक और दोहरे शतक भी शामिल है। वहीं, शुभमन गिल ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। 24 पारियों मे वह 940 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं हिटमैन ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वो बतौर कप्तान एक ही कैलेंडर ईयर में (2024 में) 2 बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। जिसके आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं।

रोहित शर्मा- 1001 रन

निजाकत खान- 784 रन

नजमुल हुसैन शांतो- 579 रन

मोनांक पटेल- 567 रन

विराट कोहली ने बनाए हैं इतने रन

बता दें कि विराट कोहली ने इस साल 15 मुकाबलों की 17 पारियों में सिर्फ 319 रन बनाए हैं। वह अब तक एक भी शतक नहीं जड़ पाए हैं। मालूम हो कि निजी कारणों के चलते वह इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

इसके अलावा IND vs BAN टेस्ट सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। पहली पारी में उन्होंने 6 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में वह 13 रन जड़कर पवेलीयन लौट गए।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने चेन्नई टेस्ट जीत गंभीर नहीं रवि शास्त्री को किया याद, बताया कैसे बांग्लादेश को रूलाए खूल के आंसू 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन के बाद रविचंद्रन अश्विन ने दिया बड़ा बयानमुशीर खान का बल्ला रहा फ्लॉपईशान किशन ने दिलीप ट्रॉफी में हुए इतने रन बनाकर आउट।