अश्विन के बाद Arshdeep Singh ने लगाया विकेटों का 'छक्का', दिलीप ट्रॉफी में सूर्या जैसे बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर किया मजबूर
अश्विन के बाद Arshdeep Singh ने लगाया विकेटों का 'छक्का', दिलीप ट्रॉफी में सूर्या जैसे बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर किया मजबूर

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को बुरी तरह से धूल चटा दी है। इस मैच में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन कियै और दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए। अश्विन के बाद घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी में गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने भी दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए हैं। 

अश्वनि के पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में शतक जड़ी उसके बाद दूसरी पार में गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। उनके इश प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया है। 

Arshdeep Singh ने दिलीप ट्रॉफी में किया कमाल

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इन दिनों दिलीप ट्रॉफी में इंडिया डी की तफ से खेल रहे हैं। इंडिया बी के खिलाफ खेलते हुए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिए। पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट झटके तो वहीं दूसरी पारी धारदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6 बल्लेबाजों को पवैलियन की राह दिखाई। इस मैच में अर्शदीप (Arshdeep Singh) ने कुल 9 विकेट अपने नाम किए। सूर्याकुमार यादव को उन्होंने दोनों ही पारियों में अपना शिकार बनाया।

Arshdeep Singh ने टीम को दिलाई जीत 

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की घातक गेंदबाजी के दम पर इंडिया डी की टीम ने इंडिया बी को 257 रनों से हरा दिया। इंडिया डी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन के शतक की बदौलत 349 रन बोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया बी की टीम 282 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में रिकी भुई के शानदार शतक की मदद से इंडिया डी की टीम ने 305 रन बनाए। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया इंडिया बी की टीम अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाई और महज 115 के स्कोर पर ऑल आउट हो गए। 

यह भी पढ़िए- टीम इंडिया को ये रिकॉर्ड हासिल करने में लग गए 100 साल, पाकिस्तान ने 16 मैचों में ही कर दिया था काम

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में छाए अश्विन 

बांग्लादेश के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने 280 रनों से जीत हासिल की है जिसमें सबसे बड़ा योगदान रवि अश्विन का है। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शतक जड़ा और टीम इंडिया को मजबूत स्तिथि में पहुंचाया। इसके बाद दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए अश्विन के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़िए- IND U19 vs AUS U19: 18 साल के इस भारतीय खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से चटाई धूल