Arshdeep Singh ने खटखटाया टेस्ट टीम का दरवाजा, दलीप ट्रॉफी के 1 ही मैच में झटके इतने विकेट
Arshdeep Singh ने खटखटाया टेस्ट टीम का दरवाजा, दलीप ट्रॉफी के 1 ही मैच में झटके इतने विकेट

दिलीप ट्रॉफी 2024 के तीसरे राउंड में घातक गेंदबाज कर भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टेस्ट टीम में एंट्री के लिए दरवाजा खटखटा दिया है। इंडिया बी और इंडिया डी के बीच खेले गए मुकाबले में वह बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए। अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई वाली टीम उनके सामने घुटने टेकती नजर आई। इस बीच उम्मीद की जा रही रही है कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) जल्द टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं।

Arshdeep Singh ने टेस्ट टीम में एंट्री के लिए ठोका दावा

दरअसल, अनंतपुर के रुरल डेवलपमेंट ट्रस्ट क्रिकेट स्टेडियम में 19 सितंबर से इंडिया बी और इंडिया डी के बीच दिलीप ट्रॉफी 2024 का पांचवां मुकाबला खेला गया, जिसमें श्रेयस अय्यर की टीम का दबदबा रहा। इंडिया डी के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शुरुआत से मैच अपने शिकंजे में कसे रखा।

इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने भी बल्लेबाजों की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से विपक्षी टीम की नाक में दम कर दिया। इसी के साथ अर्श ने टेस्ट क्रिकेट में एंट्री के लिए दावा पेश कर दिया है। टूर्नामेंट के दो राउंड में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की।

इस सीरीज के जरिए Arshdeep Singh कर सकते हैं डेब्यू

तीसरे राउंड में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की गेंदबाजी ने इंडिया डी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पहली पारी में उन्होंने 18 ओवर में 50 रन लुटाते हुए तीन खिलाड़ियों को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 2.77 का रहा। इसके बाद दूसरी पारी में अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से बवाल मचा दिया।

11.2 ओवर में तीन मेडन ओवर डालने के साथ-साथ उन्होंने छह विकेट ली। इसके साथ ही वह दलीप ट्रॉफी 2024 में 13 विकेट लेने का आंकड़ा पूरा करने में सफल रहे। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैच टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है।

Arshdeep Singh ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लिए हैं इतने विकेट

इस साल के अंत में भारतीय खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा करेंगे। हालांकि, कुछ दिन महीने पहले खबर आई थी कि बीसीसीआई अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को IND vs AUS टेस्ट सीरीज में मौका देना चाहती है।

लिहाजा, दलीप ट्रॉफी 2024 में उनके प्रदर्शन ने भारतीय बोर्ड का काम आसान कर दिया है। इस सीरीज में वह कप्तान और टीम के तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। 19 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 62 विकेट दर्ज है। बता दें कि अर्शदीप सिंह ने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए BCCI ने अचानक किया टीम का ऐलान, इन 4 धाकड़ खिलाड़ियों का कटा पत्ता

यह भी पढ़ें: एडम गिलक्रिस्ट द्वारा चुनी गई ऑल-टाइम प्लेइंग XIतलाक होने के बाद अगस्त्य से मिले हार्दिक पंड्याइस मामले में टीम इंडिया से आगे निकला पाकिस्तानIND vs BAN पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड