Suryakumar Yadav

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप प्रदर्शन के चलते वह IND vs BAN के बीच जारी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए। ऐसे में कुछ दिनों पहले उन्होंने बयान दिया था कि वह टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं, जिसके लिए स्काई ने दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का रुख किया। लेकिन इसमें भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।

Suryakumar Yadav की खराब बल्लेबाज ने किया सबको निराश

सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। मौजूदा समय में स्काई टी20 के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं। इसमें कोई शक नहीं कि इस फॉर्मेट में उन्हें धूल चटाना गेंदबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है। अपने इस प्रदर्शन के बूते ही वह टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब हासिल करने कर पाए हैं।

लेकिन वनडे और टेस्ट क्रिकेट में वह यह मुकाम हासिल नहीं कर पाए हैं। इन दोनों फॉर्मेट के लिए टीम में जगह बनाने के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) संघर्ष कर रहे हैं। इस बीच दलीप ट्रॉफी 2024 में उनके फ्लॉप प्रदर्शन ने सभी को निराश कर दिया है। ऐसे में उनके लिए टेस्ट टीम के दरवाजे हमेशा के लिए बंद होते नजर आ रहे हैं।

दिलीप ट्रॉफी में Suryakumar Yadav हुए फ्लॉप

दरअसल, टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने दिलीप ट्रॉफी 2024 खेलने का फैसला किया। बीसीसीआई ने उन्हें इंडिया बी टीम में जगह दी। लेकिन इस टूर्नामेंट में वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। दिलीप ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 5 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 16 रन ही निकले।

इसके बाद टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में भी सूर्यकुमार यादव फेल रहे। अनफिट होने की वजह से उन्हें पहली पारी में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, जबकि दूसरी पारी में वह 16 रन ही बना सके। छक्के जड़ते हुए उन्होंने अपनी पारी का आगाज शानदार अंदाज में किया। लेकिन स्काई ने 10 गेंदों में 16 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया।

चकनाचूर हो जाएगा टेस्ट खेलने का सपना

गौरतलब है कि जब दिलीप ट्रॉफी 2024 के लिए सूर्यकुमार यादव को चुना गया था तो उन्होंने बताया था कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। लेकिन अब उन्होंने इस टूर्नामेंट में फ्लॉप प्रदर्शन कर अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर ली हैं।

ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान जैसे धाकड़ खिलाड़ियों की मौजूदगी में उनके लिए टेस्ट में वापसी करना बिल्कुल आसान नहीं है। लिहाजा, उनका (Suryakumar Yadav) टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना चकनाचूर हो सकता है।

यह भी पढे: टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों के गर्दिश में सितारे, वापसी के इंतजार में नहीं ले रहे सन्यास

यह भी पढ़ें: तमीम इकबाल ने ऋषभ पंत को लेकर भविष्यवाणीरोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत का इन खिलाड़ियों को दिया क्रेडिटभारत के हाथों हार झेलने के बाद बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कही यह बात