after-rishabh-pant-this-delhi-capitals-player-ricky-bhui-hit-a-century-in-duleep-trophy-2024

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरा पारी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार शतक लगाया जिसकी बदौलत भारत ने बांग्लादेश को चौथे दिन ही घुटने टिकवा दिए। इसी के साथ आईपीएल में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम दिल्ली कैपीटल्स की तरफ से खेलने वाले रिकी भुई ने भी दिलीप ट्रॉफी में शतक ठोक दिया है। 

दिलीप ट्रॉफी में रिकी भुई का शानदार प्रदर्शन जारी है। इंडिया डी की तरफ से खेलते हुए भुई ने इस मैच की पहली पारी में भी 56 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़ दिया। आगामी आईपीएल 2025 के ऑक्शन में उनके इस प्रदर्शन का फल उन्हें मोटी रकम के साथ मिल सकता है। 

यह भी पढ़िए- ऋषभ पंत नहीं, बल्कि ये बल्लेबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मचाएगा धमाल, पहले भी कंगारुयों को दे चुका है जख्म

Rishabh Pant की टीम के बल्लेबाज का शतक 

रिकी भुई दिलीप ट्रॉफी में इंडिया डी की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें आईपीएल में वो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की दिल्ली कैपीटल्स में शामिल हैं। दिलीप ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन शानदार चल रहा है। हर मैच में उनके बल्ले से रन निकलते दिखाई दे रहे हैं। इस मैच की पहली पारी में भी रिकी भुई ने अर्धशतक बनाया था और दूसरी पारी में शतक (119 रन की पारी) लगा दिया है। इसी के साथ आईपीएल ऑक्शन में अपनी दावेदारी और भी मजबूत की है। ऑक्शन में टीमें उनके ऊपर नजर जरूर रखेंगी। 

रिकी भुई ने पूरे किए 5 हजार प्रथम श्रेणी के रन 

दूसरी पारी में शतक लगाने से पहले रिकी भुई ने पहली पारी में अर्धशतक लगाया था। इसी के साथ पहली पारी में उन्होंने प्रथम श्रेणी में अपने 5 हजार रन भी पूरे कर लिए थे।आंध्र प्रदेश के इस बल्लेबाज ने अपने प्रथम श्रेणी के करियर की शुरूआत साल 2013 में रणजी ट्रॉफी से की थी। इस खिलाड़ी ने अब तक 74 मैचों की 120 पारियों में 5,150 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसी के साथ प्रथम श्रेणी में उनके नाम 20 शतक और 19 अर्धशतक भी हैं।

आईपीएल में नहीं मिला ज्यादा मौका 

रिकी भुई शानदार बल्लेबाज हैं और बीते कुछ समय से उनका फॉर्म भी बना हुआ है। आईपीएल में उनके ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में दिलीप ट्रॉफी में उनका यह प्रदर्शन टीमों का ध्यान उनकी तरफ खींच सकता है। अब तक आईपीएल में उन्हों केवल 4 मुकाबले खेले हैं। साल 2018 में रिकी को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में जगह मिली थी। इसके बाद 2024 में उन्हें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की दिल्ली कैपीटल्स में शामिल कर लिया गया था। दिल्ली कैपीटल्स की तरफ से उन्होंने केवल 2 मैच ही खेले हैं।

यह भी पढ़िए- बांग्लादेश को रौंदकर गदगद हुए रोहित शर्मा, इन 2 खिलाड़ियों को दिया चेन्नई में जीत का श्रेय