AUS vs ENG: मिचेल स्टार्क के आगे बेबस हुए अंग्रेज, 270 रन बनाने में छूटे पसीने, ऑस्ट्रेलिया ने 68 रनों से मारी बाजी
AUS vs ENG: मिचेल स्टार्क के आगे बेबस हुए अंग्रेज, 270 रन बनाने में छूटे पसीने, ऑस्ट्रेलिया ने 68 रनों से मारी बाजी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड (AUS vs ENG) के खिलाफ दूसरा मुकाबला जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली। लीड्स के हेडिंग्ले में दोनों टीमों के बीच यह मैच खेला गया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई कंगारू टीम की पारी 270 रन पर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड की टीम 202 रन ही बना सकी। एलेक्स कैरी की बल्लेबाजी और मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी के बूते ऑस्ट्रेलियन टीम मैच (AUS vs ENG) में  68 रन से जीत दर्ज कर पाई।

AUS vs ENG: मिचेल मार्श ने जड़ा तूफ़ानी अर्धशतक

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियन टीम (AUS vs ENG) की शुरुआत अच्छी रही। मैथ्यू शॉर्ट और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए संयुक्त 46 रन बनाए। 8.5 ओवर में ब्राइडन कार्स ने ट्रेविस हेड को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 29 रन बनाए। इसके कुछ देर बाद मैथ्यू शॉर्ट भी इतने ही रन जड़कर पवेलीयन लौट गए।

स्टीव स्मिथ भी कुछ खास नहीं कर पाए और 4 रन पर ही अपना विकेट खो दिया। ये तीन विकेट गिर जाने के बाद मार्नस लाबुशेन ने कप्तान मिचेल मार्श के साथ मोर्चा संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई, जिसको जेकब बेथेल ने मार्नस लाबुशेन (19) को आउट कर तोड़ा।

एलेक्स कैरी ने संभाली ऑस्ट्रेलिया की पारी

26.2 ओवर में मिचेल मार्श (60) के आउट हो जाने के बाद एलेक्स कैरी ने 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेल टीम के स्कोर को 270 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। वह अंत तक क्रीज़ पर टिके रहे। हालांकि, 44.4 ओवर में उन्हें आउट कर ओली स्टोन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी समेट दी।

इस बीच ग्लेन मैकेसवेल ने 7, ऐरन हार्डी ने 23 और एडम जैम्पा ने 3 रन बनाए। मिचेल स्टार्क खाता नहीं खोल पाए। इंग्लैंड (AUS vs ENG) की ओर से ब्राइडन कार्स ने तीन विकेट झटकी, जबकि मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद और जेकेब बेथल ने 2-2 विकेट निकालो। ओली स्टोन ने एक विकेट लिया।

AUS vs ENG: स्मिथ की पारी भी नहीं दिला सकी इंग्लैंड को जीत

271 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी इंग्लैंड टीम (AUS vs ENG)  202 रन बनाकर 40.2 ओवर में ऑलआउट हुई और 68 रन से हार झेली। जेमि स्मिथ की 49 रन की जुझारू पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। बेन डकेट ने 32 रन, जेकेब बेथेल ने 25 रन, ब्राइडन कार्स ने 26 रन और आदिल राशिद ने 27 रन का योगदान दिया। फिल साल्ट के बल्ले से 12 रन निकले।

अन्य पांच बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। विल जैक्स और लियम लिविंगस्टोन गोल्डन डक आउट हुए। मैथ्यू पॉट्स ने 7 रन, हैरी ब्रुक ने 4 रन और ओली स्टोन ने 1 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए। 9.2 ओवर में तीन विकेट झटक उन्होंने विपक्षी टीम पर दबाव बनाया। जोश हेजलवुड, ग्लेन मैकेवेल और ऐरन हार्डी ने 2-2 विकेट ली। ऐडम जैम्पा के हाथ एक विकेट लगी।

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह नहीं, बल्कि इस गेंदबाज के आगे थर-थर कांपेगा ऑस्ट्रेलिया, पिता बनाना चाहते थे अवसर

यह भी पढ़ें: रमीज रजा ने टीम इंडिया की तारीफ़ों के पढ़ें कसीदेIND vs BAN कानपुर टेस्ट मैच से पहले रवींद्र जडेजा ने भरी हुंकारदिलीप ट्रॉफी 2024 में ऋतुराज गायकवाड का सुपरमैन कैच