Jasprit Bumrah नहीं, बल्कि इस गेंदबाज के आगे थर-थर कांपेगा ऑस्ट्रेलिया, पिता बनाना चाहते थे अवसर
Jasprit Bumrah नहीं, बल्कि इस गेंदबाज के आगे थर-थर कांपेगा ऑस्ट्रेलिया, पिता बनाना चाहते थे अवसर

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट चटकाए। जिसके चलते टीम इंडिया मेहमान टीम को 149 को स्कोर पर समेटने में कामयाब रही।

इस घातक गेंदबाजी के बीच भारत के एक तेज गेंदबाज की जमकर चर्चा हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि ये तेज गेंदबाज आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) जैसा ही एक घातक गेंदबाज साबित होगा।

यह भी पढ़ेंः जसप्रीत बुमराह की जादुई गेंद

Jasprit Bumrah जैसा ही घातक साबित होगा ये गेंदबाज

टीम इंडिया के स्टार पेसर आकाश दीप (Aakash Deep) ने अपनी रफ्तार से हर किसी को हैरान कर दिया है। उनकी गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी जैसी धार नजर आती है। चेन्नई टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट चटकाए। इस दौरान उनकी औसत 20.40 की रही। खास बात ये रही कि उन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को अपनी स्पीड और स्विंग से काफी परेशान किया। आकाश दीप की अंदर आती गेंद का विरोधी टीम के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था।

पिता ने देखा था सरकारी अफसर बनाने का सपना

अपनी रफ्तार से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को परेशान करने वाले आकाश दीप के पिता उन्हें सरकारी अफसर बनते हुए देखना चाहते थे। एक इंटरव्यू के दौरान उनकी मां ने कहा था,

“उसके पिता हमेशा उसे सरकारी अधिकारी बनाना चाहते थे, लेकिन क्रिकेट उसका जुनून था और मैंने उसका हमेशा साथ दिया। मैं उसे छुपकर क्रिकेट खेलने भेज देती थी। उस समय अगर कोई सुनता कि तुम्हारा बेटा क्रिकेट खेल रहा है तो वे कहते, ‘ये तो आवारा मवाली ही बनेगा’। लेकिन हमें उस पर पूरा भरोसा था और छह महीने के अंदर मेरे मालिक (पति) और बेटे के निधन के बावजूद हमने हार नहीं मानी क्योंकि हमें आकाशदीप पर भरोसा था।”

आसान नहीं था क्रिकेटर बनने तक का सफर

आकाश दीप को भारतीय टीम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी। पिता और भाई को खोने के बाद 2015 में आकाश दीप ने डंपर किराए पर लेकर बिहार-झारखंड सीमा पर सोन नदी से रेत बेचने का बिजनेस शुरू किया। इसके साथ उन्होंने टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलना जारी रखा। इसी मेहनत और लग्न से धीरे-धीरे यह खिलाड़ी कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने लगा।

Jasprit Bumrah के बनेंगे साथी

2024 में इंग्लैंड के खिलाफ आकाश दीप ने टेस्ट डेब्यू किया। अपने पहले ही स्पेल में इस गेंदबाज ने 3 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी। आकाश दीप की स्पीड का जवाब किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं था। चेन्नई के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

आकाश दीप की फॉर्म को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी चुना जा सकता है और वो जसप्रीत बुमराह के साथ ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम करेंगे।

यह भी पढ़ेंः चेन्नई में चूके Ravindra Jadeja कानपुर टेस्ट में जड़ेंगे ‘तिहरा शतक’, खुद बांग्लादेश को दी सरेआम धमकी (cricketaddictor.com)