IND vs BAN , Ramiz Raja, team India

IND vs BAN : टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में भारत की बेहद शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसकी बदौलत टीम इंडिया को 514 रनों की बढ़त मिली और वह मजबूत स्थिति में आ गई है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन ने पाकिस्तान के दिग्गज का भी ध्यान खींचा है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

IND vs BAN मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज का बयान

पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा ने बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की। उनका कहना है कि भारत को उसके घरेलू मैदान पर हराना बेहद मुश्किल काम है। साथ ही उन्होंने भारत की रणनीति पर भी चर्चा की।

“ये पुराना भारत नहीं है”- रमीज राजा

पूर्व दिग्गज रमीज राजा ने जडेजा और अश्विन की बल्लेबाजी की तारीफ करने के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा

“ये पुराना भारत नहीं है. टीम इंडिया को उसके घर में हराना आसान नहीं है. ये दूसरी टीमों (IND vs BAN) को सीख देने वाला है कि अगर आपका एक सेशन खराब रहा तो इसका मतलब ये नहीं कि आप वापसी नहीं कर सकते.

ड्रेसिंग रूम का माहौल, टीम का चयन, ये सारी चीजें मायने रखती हैं. अश्विन और जडेजा का पहला काम बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी करना है, लेकिन उन्होंने जो बेहतरीन बल्लेबाजी की उसका नतीजा है कि टीम इंडिया आज इतनी मजबूत स्थिति में है.”

रमीज ने माना कि बांग्लादेश की हालत पाकिस्तान जैसी

आगे बात करते हुए रमीज राजा ने कहा,

“बांग्लादेश (IND vs BAN) को ये समझना होगा कि ये संभव नहीं है कि आप दो घंटे अच्छा खेलें और फिर पिछड़ जाएं. ये हालत पाकिस्तान की भी है कि आप कुछ समय अच्छा खेलें और फिर हार जाएं. अश्विन, जडेजा की स्पिन गेंदबाजी और बुमराह, सिराज की जोड़ी के रहते बांग्लादेश टीम इंडिया के खिलाफ मैच नहीं बचा पाएगा.”

  पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करके आ रही है बांग्लादेश

बता दें कि बांग्लादेश की टीम भारत (IND vs BAN) दौरे से पहले पाकिस्तान दौरे पर आई है, जहां उसने मेजबान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ किया था. लेकिन भारत दौरे पर आई बांग्लादेश की टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. हालांकि बांग्लादेश ने भारत को कड़ी टक्कर जरूर दी है. लेकिन टीम इंडिया जिस मजबूत स्थिति में है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि पहले मैच में बांग्लादेश की हार तय है.

ये भी पढ़ें: बेटे को टीम में  मोका नहीं देने पर इस खिलाड़ी खड़ा किया बवाल 

ये भी पढ़ें : बाबर जल्द बन सकते हैं दुल्हा!, लेकिन होने वाली बीवी के लिए रखी खास शर्त, उनके प्यार में देना होगा ये कड़ा इम्तिहान