चेन्नई में चूके रवींद्र जडेजा कानपुर टेस्ट में जड़ेंगे 'तिहरा शतक', खुद बांग्लादेश को दी सरेआम धमकी

Ravindra Jadeja: रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट दुनिया के दिग्गज ऑलराउंडर्स में से एक हैं। अपने साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में वह टेस्ट क्रिकेट के दूसरे बेस्ट ऑलराउंडर है।

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में उन्होंने बल्ले और फिर गेंद से पहली पारी में शानदार प्रदर्शन कर ये साबित भी कर दिया। अब उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाफ तिहरा शतक लगाने की घोषणा भी कर दी है। यदि वो चेन्नई में चूके तो कानपुर में अपना मकसद पूरा करेंगे।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: जसप्रीत बुमराह ने लाइव मैच में लगाई फटकार, तो गुस्से से आग बबूला हुए सिराज, बोले- दिखा नहीं तो चश्मा लगा ले

तिहरे शतक के करीब Ravindra Jadeja

चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 86 रन बनाने के बाद रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश टीम के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बांग्लादेश की पहली पारी में दो विकेट चटकाने के साथ ही इस फॉर्मेट में उनके विकेट की संख्या 296 हो गई है। टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने से जडेजा बस 4 कदम दूर हैं।

300 विकेट लेने के साथ ही जडेजा टेस्ट क्रिकेट से ये मुकाम हासिल करने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। अगर वह चेन्नई में ये तिहरा शतक का रिकॉर्ड बनाने से चूक जाते हैं तो उनके पास कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में ये इतिहास रचने का मौका होगा।

चेन्नई टेस्ट में 300 विकेट पूरे करने की उम्मीद

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को उम्मीद है कि वह प्रतिष्ठित चेपॉक स्टेडियम में अपना 300वां विकेट लेने में सफल रहेंगे। भले ही वह इस मुकाबले में शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने की बात करते हुए कहा,“मैं आउट हो गया लेकिन यह खेल का हिस्सा है। अब हमें दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा। मैं अपनी गेंदबाजी से बहुत खुश हूं। इस मैदान पर 300वां विकेट लेने का यह अच्छा मौका है।”

कैसे रहा है Ravindra Jadeja का टेस्ट क्रिकेटर?

मौजूदा समय में रविंद्र जडेजा विश्व क्रिकेट के सबसे धाकड़ ऑलराउंडर्स में से एक हैं। इस ऑलराउंड ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 72 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 294 विकेट हासिल करने के साथ 3036 रन बनाए हैं। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में जडेजा ने 20 अर्धशतक और 4 शतक भी जडे़ हैं।

यह भी पढ़ेंः इस युवा खिलाड़ी ने उड़ाई बाबार आजम के रिकॉर्ड की धज्जियां, विराट कोहली की कर ली बराबरी