शतक के साथ Shubman Gill ने रचा इतिहास, 'सिक्सर किंग्स' की लिस्ट में की एंट्री, जानिए कौन-कौन शामिल
शतक के साथ Shubman Gill ने रचा इतिहास, 'सिक्सर किंग्स' की लिस्ट में की एंट्री, जानिए कौन-कौन शामिल

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम एक मजबूत स्तिथि में नजर आ रही है। पहली पारी में अश्विन और जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की तो वहीं दूसरी पारी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने अपनी बढ़त 500 रन से ज्यादा की हो चुकी है। 

दूसरी पारी में दो छक्कों की मदद से गिल (Shubman Gill) ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय करियर में उन्होंने अपने 100 छक्के भी पूरे कर लिए। शुभमन ने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए हैं। 

यह भी पढ़िए- ऋषभ पंत ने चेन्नई टेस्ट में फिफ्टी ठोक तोड़ा इस खिलाड़ी का दिल, अब टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल

सिक्सर किंग की लिस्ट में शामिल हुए Shubman Gill

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतक जड़ा। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 4 शानदार छक्के लगाए। इसी के साथ भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतकों के आकड़े को भी पूरा कर लिया। ऐसा करने वाले वो भारत के 17वें बल्लेबाज बने हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर रोहित शर्मा का नाम आता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम 620 छक्के हैं। उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है, उनके नाम 359 छक्के हैं। 

Shubman Gill का शानदार शतक 

शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला बीते कुछ समय से थोड़ा शांत नजर आ रहा था। लेकिन एक बार फिर उन्होंने शानदार ब्ललेबाजी दिखाते हुए शतक लगाया और सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 176 गेंदों में नाबाद 119 रन बनाए हैं। ऋषभ पंत के साथ मिलकर उन्होंने 167 रनों की शानदार साझेदारी की औऱ टीम को मजबूत स्तिथि में पहुंचाया। 

सबसे कम उम्र में 100 अंतर्राष्ट्रीय छक्के

भारत के लिए अगर सबसे कम उम्र में 100 छक्के पूरे करने की बात करें तो यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम हैं। उन्होंने 24 साल 271 दिन में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्कों का रिकॉर्ड कायम किया था। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। तीसरे नंबर पर अब इस लिस्ट में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जगह बना ली है। उन्होंने 25 साल 13 दिन में यह कारनाम किया है।

यह भी पढ़िए-Virat Kohli का खराब प्रदर्शन बना भारतीय टीम के लिए परेशानी, साल 2016 के बाद पहली बार आए शर्मसार कर देने वाले आंकड़े