ind-vs-ban-rishabh-pant equals MS Dhoni by scoring 6 centuries in Tests

Rishabh Pant: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी कर ली है। चेन्नई के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में पंत ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा। 634 दिनों बाद इस फॉर्मेट में वापसी करते हुए पंत का वही अंदाज दिखा, जिसके लिए वह हमेशा से जाने जाते थे। इस शतक के साथ ही ये विस्फोटक बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बराबर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ेंः ऋषभ पंत ने मैदान पर उतरने से पहले की बल्ले की पूजा, चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन दिखा गजब नजारा, VIDEO वायरल

Rishabh Pant ने की MS Dhoni की बराबरी

पंत टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय विकेटकीपर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी के बराबर पहुंच गए हैं। धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 6 शतक जड़े थे। अब पंत भी 6 शतक जड़ने के साथ धोनी की बराबरी कर ली है। एक शतक और जड़ते ही वो विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाएंगे।

सबसे कम पारियों में 6 टेस्ट शतक

वहीं, पंत ने बतौर विकेटकीपर अपने टेस्ट करियर का छठा शतक 57 पारियों में जड़ा। धोनी ने ये कारनामा करने के लिए 144 पारी का इंतजार किया था। उनकी इस पारी की बात करें तो पंत ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 109 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के जड़े।

पहली बार टेस्ट क्रिकेट में साथ में बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत और शुभमन गिल (Shubhman Gill) के बीच चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी हुई। जो इस स्टेडियम में भारत के लिए तीसरी पारी में दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। पंत और गिल की बल्लेबाजी के चलते ही भारत ने इस मुकाबले में मजबूत पकड़ बना ली है।

21 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे Rishabh Pant

ऋषभ पंत ने नवंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ही आखिरी टेस्ट खेला है। दिसंबर 2022 में वह कार हादसे का शिकार हो गए थे। उन्होंने करीब 21 महीने के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है और आते ही टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर धमाल मचा दिया है। ऋषभ पंत ने पहली पारी में 39 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी में वह अलग ही अंदाज में दिखाई दिए।

यह भी पढ़ेंः ऋषभ पंत ने सेट की फील्डिंग।