"अब बर्दाश्त नहीं करूंगा", पंजाब किंग्स के हेडकोच बनते ही Ricky Ponting ने भरी हुंकार, बताया कैसे जिताएंगे ट्रॉफी
"अब बर्दाश्त नहीं करूंगा", पंजाब किंग्स के हेडकोच बनते ही Ricky Ponting ने भरी हुंकार, बताया कैसे जिताएंगे ट्रॉफी

Ricky Ponting: रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बतौर हेड कोच आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स में एंट्री ले ली है। दोनों के बीच 4 साल का कॉन्ट्रेक्ट हुआ है। यानी की ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान आने वाले 4 सालों तक इसी टीम के साथ जुड़े रहेंगे। दो महीने पहले ही वह दिल्ली कैपिटल्स (DC) से अलग हुए थे। अब रिकी पोंटिग ने एक इंटव्यू में पजांब किंग्स के साथ जुड़ने के पीछे का कारण बताया है। साथ ही दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने के बाद उन्हें कैसा लगा, पोंटिग ने इसका खुलासा भी किया है।

यह भी पढ़ेंः ‘ओए बहन@## सोये हैं सब…’, LIVE मैच में रोहित शर्मा ने ली खिलाड़ियों की क्लास, इस वजह से दी गंदी गाली, VIDEO वायरल

इस वजह से पंजाब किंग्स के साथ जुड़े Ricky Ponting

दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ पंजाब किंग्स की टीम के साथ जुड़ने के पीछे का कारण बताते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा,

“हां, मैं कुछ टीमों के साथ बात कर रहा था, लेकिन यह ‘प्रोजेक्ट पंजाब’ था जिसने मुझे आकर्षित किया। यह एक ऐसी टीम है जिसे लंबे समय से बहुत अधिक सफलता नहीं मिली है, एक ऐसी टीम जिसने कोचों को बहुत बदला है, इसलिए मैंने इसे एक चुनौती के रूप में देखा। मैंने पिछले साल किंग्स में कुछ बेहद रोमांचक युवाओं को देखा। वे अभी तक जीत नहीं पाए हैं। मुझे उम्मीद है कि हम इस बार हम आईपीएल जीत सकते हैं।”

दिल्ली की टीम से अलग होने पर हुए निराश

पंजाब किंग्स में शामिल होने से पहले रिकी पोंटिंग कई सालों तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ हेड कोच की भूमिका थे। दिल्ली की टीम से अलग होने पर उन्हें काफी निराशा हुई। इसे लेकर पोंटिंग ने बात करते हुए कहा,

“हमने वहां पर एक साथ पारिवारिक माहौल बना लिया था। लेकिन मैं जानता हुं वह क्या चाहते थे। उन्हें एक फुल टाइम कोच की जरूत थी लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता था। इसलिए मैं उनसे अलग होते हुए काफी निराश था। लेकिन मैं समझता हूं कि वे किस दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं।”

Ricky Ponting के आने के बाद क्या कुछ बदलेगा?

रिकी पोंटिंग पंजाब के साथ चार सालों तक जुड़े रहेंगे। पिछले सीजन में इस टीम के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। युवा खिलाड़ियों के साथ आगे कैसे जाना है, ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी को अच्छे से पता है। नए कोच के साथ टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल भी बदलेगा। ऐसे में इस बार पंजाब नए रंग में दिखाई दे सकती है।

यह भी पढ़ेंः अर्शदीप सिंह ने किया जबरदस्त कमबैक, दिलीप ट्रॉफी में झटके विकेट पर विकेट, अब टेस्ट में डेब्यू तय