26 साल के इस खिलाड़ी पर खजाना लुटा देगी CSK, टीम में आते ही ले लेगा धोनी की जगह
26 साल के इस खिलाड़ी पर खजाना लुटा देगी CSK, टीम में आते ही ले लेगा धोनी की जगह

CSK : आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन इस साल होना है। यह ऑक्शन नवंबर के आखिर में होने की संभावना है। ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स एक विकेटकीपर खिलाड़ी पर खूब पैसा खर्च करने वाली है। पूरी संभावना है कि चेन्नई उसे एमएस धोनी के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ जोड़ने वाली है। यह खिलाड़ी कौन है, क्या वह ऑक्शन में आएगा या नहीं, आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

CSK खरीद सकती है यह विकेटकीपर

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने अभी तक मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने के नियम साझा नहीं किए हैं। लेकिन संभावना है कि बीसीसीआई 2 आरटीएम समेत 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने कि इजाजत दे सकती है।

ऐसे में इस नियम के मुताबिक अगर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को रिटेन करने की बात करें तो ईशान किशन का नाम पांच बार की चैंपियन टीम कि रिटेंशन लिस्ट में नहीं रहने वाला है।

यानी वह उनके रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं होंगे। ऐसे में वह नीलामी में आएंगे। बस यह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) के लिए फायदेमंद होने वाला है।

चेन्नई इस खिलाड़ी पर खेलेगी दांव!

मालूम हो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK )को विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है। क्योंकि एमएस धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने की संभावना है। इस बात की पूरी संभावना है कि वह आईपीएल 2025 में नहीं खेल पाएंगे। अगर वह खेलते भी हैं तो वह ज्यादा से ज्यादा एक सीजन ही खेल पाएंगे

। ऐसे में टीम धोनी के रिप्लेसमेंट की तलाश में रहने वाली है और ईशान किशन एक अच्छा विकल्प हैं, जो टीम में उनकी जगह ले सकते हैं। क्योंकि वह टॉप ऑर्डर बल्लेबाज होने के साथ-साथ मध्यक्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

ईशान बनेंगे चेन्नई का समाधान

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) को पिछले सीजन में ओपनिंग बल्लेबाज की कमी खल रही थी। साथ ही टीम को मध्यक्रम में कोई भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं मिला था। ऐसे में अगर ईशान किशन चेन्नई से जुड़ते हैं तो वह विकेटकीपिंग से लेकर बल्लेबाजी तक टीम की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। गौरतलब है कि किशन एक शानदार विकेटकीपर होने के साथ-साथ एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज भी हैं। वह ऐसे बल्लेबाज हैं, जो पहली ही गेंद से बड़े शॉट खेलते हैं, इसलिए अगर वह चेन्नई से जुड़ते हैं तो टीम को फायदा हो सकता है।

ये भी पढ़ें : ईशान किशन को रिलीज करेगी मुंबई इंडियंस 

ये भी पढ़ें : ईशान किशन की अब टीम इंडिया में कभी नहीं होगी वापसी, इस दिग्गज ने खुलासा कर मचाई सनसनी, बोले- सिर्फ IPL खेले