Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्ई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अश्विन और जड्डू के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम एक मजबूत स्तिथि में बनी हुई है। अश्विन और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जोड़ी ने बल्लेबाजी में बांग्लादेश के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।

टॉप ऑर्डर के फेल हो जाने के बाद इस जोड़ी ने भारत के स्कोर को आगे बढ़ाया और मजबूत स्तिथि में पहुंचाया। लेकिन शानदार प्रदर्शन के बाद अश्विन ने जडेजा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें जडेजा से जलन होती है। लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों कहा है आइए जानते हैं। 

यह भी पढ़िए- शुभमन गिल की अद्भुत कामयाबी, रोहित-विराट भी कहीं नहीं आसपास, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Ravindra Jadeja से जलते हैं अश्विन! 

रविंद्र जेडजा (Ravindra Jadeja) और आर. अश्विन की जोड़ी ने भारत के लिए कई मैचों में मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है। बीते कई सालों से ये दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। गेंदबाजी में तो दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया ही है लेकिन बीते कुछ सालों में इन दोनों का योगदान बल्ले से भी बहुत बढ़ चुका है।

बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में शतक बनाने के बाद अश्विन ने जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर बड़ा खुलासा भी किया है। उन्होंने बताया है कि वो जडेजा से जलते हैं। उन्होंने कहा कि, “वो हमेशा उससे जलते हैं कि वह कितना प्रतिभाशाली खिलाड़ी है”।

Ravindra Jadeja और अश्विन की जोड़ी का कमाल 

भारत में अगर कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है तो स्पिन गेंदबाजी की कमान जेडजा (Ravindra Jadeja) और अश्विन के हाथों में ही सौंपी जाती है। दोनों की जोड़ी ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इस साल जनवरी में ही हरभजन सिंह और अनिल कुंबले की जोड़ी को पीछे करते हुए भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाजी की जोड़ी बन गए हैं। इसी के साथ बल्लेबाजी में भी दोनों ने कई बार बेहतरीन पारियां खेल टीम इंडिया को मैच जिताया है। 

हम दोनों में कुछ खास चीजें हैं – अश्विन 

अश्विन ने जडेजा (Ravindra Jadeja) के बारे में बात करते हुए कहा कि,

“वह इसे वास्तव में सरल बनाए रखता है। हम दोनों एकसाथ ही आगे बढ़े हैं और हमने कई खास चीजें भी की हैं। इस स्तर पर हम वास्तव में एक दूसरे को महत्व देते हैं और हम दोनों एख दूसरे की कामयाबी का आनंद ले रहे हैं।”

यह भी पढ़िए- अर्शदीप सिंह ने किया जबरदस्त कमबैक, दिलीप ट्रॉफी में झटके विकेट पर विकेट, अब टेस्ट में डेब्यू तय