AFG vs SA

अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (AFG vs SA) दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला गया, जिसकी मेजबानी शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ने की। टॉस जीतकर अफ़गान टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। जवाब में प्रोटियाज़ टीम की पारी 134 रन पर ही सिमट गई। परिणामस्वरूप, अफगानिस्तान (AFG vs SA) ने 177 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की और 2-0 से सीरीज पर अजय बढ़त बना ली।

AFG vs SA: रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने खेली तूफ़ानी पारी 

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान (AFG vs SA) की शुरुआत शानदार रही। रहमानउल्लाह गुरबाज़ और रियाज़ हसन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। 17.3 ओवर में एडन मार्करम ने रियाज़ हसन का विकेट झटक टीम को पहली सफलता दिलाई। वह 29 रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौटे।

इसके बाद रहमत शाह ने रहमानउल्लाह गुरबाज़ के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और 101 रन की पार्टनरशिप की, जिसको नांद्रे बर्गर ने तोड़ा। उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज़ का विकेट अपने नाम किया। अफगानी सलामी बल्लेबाज 105 रन की तूफ़ानी पारी खेलने में कामयाब रहे। रहमत शाह ने 66 गेंदों में दो चौकों की मदद से 50 रन जड़े।

अफगानी गेंदबाजों के सामने अफ्रीका ने टेके घुटने

वहीं, अजमतउल्लाह ओमरजाई 86 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद नबी 13 रन बनाकर आउट हुए, जबकि राशिद खान ने 6 रन जोडे। दक्षिण अफ्रीका लुंगी एंगीडी, नांद्रे बर्गर, एडन मार्करम और नकाबायमज़ पीटर ने एक-एक विकेट निकाली। दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई दक्षिण अफ्रीका टीम (AFG vs SA) को कप्तान टेम्बा बावूमा (38) और टोनी डीजॉर्जी (31) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने संयुक्त रूप से 72 रन बनाए।

13.6 ओवर में अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई ने कप्तान टेम्बा बावूमा का विकेट हासिल कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद प्रोटियाज टीम नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोती रही। टेम्बा बावूमा टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रीज़ा हेंड्रिक्स ने 17 रन और एडन मार्करम ने 21 रन का योगदान दिया।

राशिद खान ने खोला पंजा

इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। राशिद खान की गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए काल साबित हुई। उन्होंने 9 ओवर में 19 रन खर्च करते हुए पांच विकेट झटकी। अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई के हाथ एक विकेट लगी। जबकि नांगेलिया ख़रोटे ने चार सफलताएं हासिल की। ऐसी गेंदबाजी के बूते अफगानिस्तान ने 177 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वनडे क्रिकेट के इतिहास में अफगानी टीम ने पहली बार साउथ अफ्रीका (AFG vs SA) के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है।

यहां देखिए AFG vs SA दूसरे टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड 

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी 

यह भी पढ़ें: IND vs BAN पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन की रिपोर्ट भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ काटा बवाल अभिषेक पोरेल ने दिलीप ट्रॉफी 2024 में खेली तूफ़ानी पारी युज़वेंद्र चहल ने काउंटी चैंपियनशिप में लगाई विकेटों की झड़ी